- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ओवरटेक कर बच्चों को बैठाने खड़ी स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस पलटी 20 से 25 बच्चे घायल
ओवरटेक कर बच्चों को बैठाने खड़ी स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस पलटी 20 से 25 बच्चे घायल
2 years ago
59
0
अंबिकापुर, 29 मार्च 2023/ अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक बच्चों वाली स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।दुर्घटना में 20 से 25 बच्चे घायल हो गए।इनमें दो को गंभीर चोट आई है। दोनों गंभीर घायल बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट कर दिया गया है।
घटना के बाद घटनास्थल से लेकर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बरियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी का माहौल रहा।जिस तरीके से बस पलटी उससे जनहानि भी हो सकती थी।राजपुर एसडीएम चेतन साहू व थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल ने पूरी संवेदनशीलता के साथ घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था कराई।16 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।