• breaking
  • Chhattisgarh
  • ‘राहुल के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे’: भूपेश बघेल ने कहा- कानूनी लड़ाई और जनता…अब दो पक्ष है;

‘राहुल के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे’: भूपेश बघेल ने कहा- कानूनी लड़ाई और जनता…अब दो पक्ष है;

2 years ago
51

Raipur News: CM भूपेश बघेल दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेसवार्ता में होंगे शामिल OBC आरक्षण बिल पर भाजपा से किए सवाल - Raipur News CM Bhupesh Baghel on Delhi tour today

रायपुर, 25 मार्च 2023/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द पर कहा कि,इस मुद्दे को लेकर दो पक्ष है, पहला- कानूनी, जिसकी लड़ाई लड़नी है और दूसरा पक्ष ये कि इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ता-नेता रहे मौजूद।

राहुल गांधी की टिप्पणी को बीजेपी के द्वारा ओबीसी का अपमान बताए जाने पर सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पिछड़ा वर्ग प्रेम केवल दिखावटी है। बीजेपी के अध्यक्ष घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी को अडानी के मामले में जवाब देना चाहिए।

सीएम ने कहा कि, आरक्षण का बिल हमने विधानसभा में पारित किया था। बीजेपी के दबाव में अभी तक उस बिल पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। लाखों युवाओं का काम रुका हुआ है, शिक्षा-नौकरियों को लेकर होने वाले काम रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती आई है और बीजेपी ने हमेशा उनकी उपेक्षा कर अपना उल्लू सीधा किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह के पहले दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ ‘छोटा आदमी छोटे मन से काम करता है’ ऐसा कहा था। सीएम ने कहा कि जब भानुप्रतापपुर उपचुनाव की नामांकन रैली हुई थी, तब चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से संबोधित किया गया था। यह बीजेपी की मानसिकता को बताती है। सीएम ने कहा कि मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से कहना चाहूंगा कि वे अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष से पूछें कि उन्होंने ऐसा कहा था या नहीं।

मामले को लेकर देश के कई राज्यों में कांग्रेस का आंदोलन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में पार्टी ने इस मामले में अपने आगे की रणनीति तय कर ली है। लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद शनिवार दोपहर राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस को संबोधित करने वाले हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

रायपुर में भाजपा नेताओं के पोस्टर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी। इसके बाद जमकर हंगामा होता रहा।

इसके अलावा सोमवार से पूरे देश में कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के साथ ‘जन-चेतना कार्यक्रम’ और ‘संविधान बचाओ आंदोलन’ करने वाली है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस यह कार्यक्रम जिला और ब्लॉक स्तर में आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकसभा निष्कासन के बाद कई विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी के समर्थन में सामने आई हैं। और कांग्रेस भी लगातार उनके सम्पर्क में है। आपको बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद पूरे कांग्रेस में खलबली मची हुई है।

Social Share

Advertisement