- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सिंहदेव बोले- विधानसभा चुनाव में मतदाता की भूमिका में रहूंगा: मुख्यमंत्री के लिए मेरा नंबर नहीं लगा,आगे हाईकमान की मर्जी
सिंहदेव बोले- विधानसभा चुनाव में मतदाता की भूमिका में रहूंगा: मुख्यमंत्री के लिए मेरा नंबर नहीं लगा,आगे हाईकमान की मर्जी
बिलासपुर, 04 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री पद को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर बड़ा बयान दिया है। जिसकी सियासी गलियारे में जमकर चर्चा हो रही है। उनके बयान के बाद से फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि वो प्रदेश के नागरिक हैं और उसी रूप में भाग लेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री के लिए अभी तक मेरा नंबर तो नहीं लगा है, जो मुख्यमंत्री रहते हैं आगे भी संभावना उन्हीं की रहती है। अमूमन जो मुख्यमंत्री होते हैं, वह पार्टी को लीड करते हैं, बाकी हाईकमान के ऊपर है। उनका लोगों के बीच में काम करने का प्रयास चलता रहेगा।
बाबा के इस बयान के बाद हो सकता है कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके पहले भी वो इस तरह का बयान दे चुके हैं। विधानसभा में प्रदेश का अगला एम्स बिलासपुर में खोलने की सहमति देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा और सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा की स्थिति को लेकर कहा कि भाजपा और उनके संगठन की अपनी एक मजबूती है, उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पिछले 45- 50 साल का राजनीतिक अनुभव कहता है कि RSS के होने के कारण भाजपा को कम नहीं आंकना चाहिए। अकेले भाजपा इतनी शक्तिशाली ना हो लेकिन RSS प्लस भाजपा इसको कभी कम नहीं आंकना चाहिए।