• breaking
  • Chhattisgarh
  • सरकार ने बदले प्रभारी सचिव, हर महीने जिले का दौरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश

सरकार ने बदले प्रभारी सचिव, हर महीने जिले का दौरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश

2 years ago
89

Chhattisgarh News: सरकार ने बदले प्रभारी सचिव, हर महीने जिले का दौरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश

रायपुर, 19 जनवरी 2023/  राज्य सरकार ने सचिवों के जिलों का प्रभार बदल दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रायपुर जिले की प्रभारी सचिव अलरमेलमंगई डी. को बनाया गया है। पिछले वर्ष अस्तित्व में आए पांच नए जिलों में पहली बार प्रभारी सचिव बनाए गए हैं।

इनमेें अब्दुल कैसर हक को गौरेला-पेेंड्रा-मरवाही, नरेेंद्र दुग्गा को मोहला-मानपुर, केडी कुंजाम को खैरागढ़, भास्कर विलास संदीप को मनेेंद्रगढ़ और पीएस एल्मा को सक्ती का प्रभारी सचिव बनाया गया है। प्रभारी सचिवोें को महीने मेें एक बार जिले का दौरा करने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद उन्हें मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौैंपनी है।

इनके अतिरिक्त एसीएस रेणु पिल्ले को धमतरी, मनोज पिंगुवा को बिलासपुर, सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दुर्ग, निरंजन दास को रायगढ़, आर. प्रसन्‍ना को कवर्धा, अनबलगन पी. को कोरबा, एस. प्रकाश को कोरिया, टोपेश्वर वर्मा को बलौदाबाजार, एनएन एक्का को मुंगेली का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

वहीं अंकित आनंद को बालोद, पी. दयानंद को सूरजपुर, सीआर प्रसन्‍ना को जशपुर, भुवनेश यादव को महासमुंद, एस. भारतीदासन को राजनांदगांव, शम्मी आबिदी को कांकेर, हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद, भीम सिंह को कोेंडागांव, सत्यनारायण राठौर को सुकमा, नीलकंठ टेकाम को बीजापुर, किरण कौशल को दंतेवाड़ा, फकीर अय्याज तंबोली को बस्तर, अवनीश शरण को बलरामपुर, सुनील जैन को सरगुजा, कार्तिकेय गोयल को नारायणपुर, सारांश मित्त्तर को जांजगीर-चांपा और रमेश शर्मा को बेमेतरा का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

Social Share

Advertisement