• breaking
  • Chhattisgarh
  • अमित शाह के दौरे पर बोले सीएम बघेल, कहा- मतांतरण और साम्प्रदायिकता उनके लोकप्रिय मुद्दे, उसमें मास्टरी है उनकी

अमित शाह के दौरे पर बोले सीएम बघेल, कहा- मतांतरण और साम्प्रदायिकता उनके लोकप्रिय मुद्दे, उसमें मास्टरी है उनकी

2 years ago
74

CM Bhupesh Baghel To Visit Delhi Today Will Meet Union Home Minister Amit Shah ANN | Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का दौरा आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

रायपुर, 07 जनवरी 2023/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर अपनी बात कही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छ्त्तीसगढ़ दौरे पर सीएम ने कहा कि यह मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि भाजपा जिन-जिन सीटों में चुनाव हारे हैं, उसको फोकस कर रहे हैं। उसी के तहत अमित शाह प्रदेश आ रहे हैं। प्रोटोकाल के हिसाब से गृहमंत्री से मेरी मुलाकात होगी। वहीं लिए मंत्री रविंद्र चौबे उनके स्वागत के जाएंगे।

सीएम ने कहा कि अमित शाह आगामी छ्त्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से नहीं, बल्कि लोकसभा की तैयारी के हिसाब से आ रहें हैं। भारतीय जनता पार्टी और उनके अनुषांगिक संगठन प्रदेश को फोकस कर रहे हैं। मतांतरण और संप्रदायिकता उनके लोकप्रिय मुद्दे हैं, उसी को लेकर चल रहे हैं और उसमें उनका मास्टरी है। बीजेपी नहीं चाहती लोगों को उसका अधिकार मिले। भारतीय जनता पार्टी पीछे के दरवाजे से राजनीति कर रही है। हमारी पार्टी विभिन्न वर्गों के जीवन स्तर कैसे उठे? उनका अधिकार कैसे उन्हें मिले, इस पर हमारा फोकस है।

छत्तीसगढ़ के लोगों के आमदनी में वृद्धि कैसे हो, चाहे किसान हो, मजदूर हो, वनोपज संग्राहक हो, आदिवासी हो, सभी के आय में किस तरह से वृद्धि हो उसी पर कांग्रेस सरकार ने फोकस किया और उसमें हमें सफलता सफलता मिली। दूसरा हमने शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी फोकस किया है और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर, संस्कृति को न सिर्फ हमने बढ़ाने का काम किया है, बल्कि उसे और दुनिया के मानचित्र में लाने का काम किया है।

Social Share

Advertisement