- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
2 years ago
70
0
मनेंद्रगढ़, 04 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर दिखना शुरू हो गया है, अंबिकापुर के बाद अब मनेंद्रगढ़ जिले में भी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के छात्र छात्राओं को राहत देते हुए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। शीत लहर व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर पी एस ध्रुव ने आदेश जारी कर दिया है।
इधर अंबिकापुर में ठंड के कारण स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित की है। यह आदेश सरगुज़ा कलेक्टर कुंदन कुमार ने जारी किया है। जिसके अनुसार 7 जनवरी से प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि उत्तर भारत की तरफ से आ रही हवाओं की वजह से दिन के साथ साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों की हालात ख़राब है।