• breaking
  • Chhattisgarh
  • सरकार के गौरव दिवस पर रमन सिंह ने कसा तंज : ईडी और सीडी छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है

सरकार के गौरव दिवस पर रमन सिंह ने कसा तंज : ईडी और सीडी छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है

2 years ago
119

Chhattisgarh News | Dr. Raman said: The action of ED and IT has just started in Chhattisgarh, whose hands and faces are painted with coal, they will not be spared... | डा.

रायपुर, 16 दिसंबर 2022/ छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्‍य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता में कहा, इतिहास में सबसे ज्यादा असफल और अलोकप्रिय सरकार भूपेश बघेल की सरकार है। अब ईडी और सीडी छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अश्लील सीडी वाले मुख्यमंत्री के अधिकारी या तो जेल में या बेल में हैं। सरकार में योजनाएं सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए, विकास के काम सिर्फ विज्ञापन के लिए किए जा रहे हैं।

रमन सिंह ने कहा कि सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना होगा। 36 वादों का क्या हुआ, किस स्थिति में प्रदेश को छोड़ा है। अब सरकार गौरव दिवस मना रही है। उन्‍होंने कहा, शांति का टापू छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। 15 साल तक प्रदेश में शांति थी, अब लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ गर्त में जा रहा है। दुष्कर्म में प्रदेश में छठवें स्थान पर है, ये उपलब्धि है। बिलासपुर में कांग्रेस नेता की हत्या हुई, दिनदहाड़े गोली मार दी गई। ये है गौरव दिवस?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हमने 36 में से 35 वादे पूरे कर दिए लेकिन पूरे प्रदेश में आंदोलन चल रहा है। सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी किसानों को दो साल का बोनस नहीं मिला। रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के चार साल पूरे हो रहे हैं, मगर जो कीर्तिमान स्थापित हुई है, उसमें, हत्या, डकैती और लूट हो रही हैl किसानों से दो महीने का अतिरिक्त बिजली बिल वसूल रहे हैं।सरकार ने जन घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं किया।

भाजपा की प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पुन्नुलाल मोहिले उपस्थित थे।

Social Share

Advertisement