• breaking
  • Sports
  • 13 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

13 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

2 years ago
230

T20 WC 2022: 13 साल बाद पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया | CricketCountry.com हिन्दी

सिडनी, 09 नवंबर 2022/  टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल ने पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है और फाइनल में पहुंच गया है। सिडनी में खेल गए इस मैच में पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर जीत के जरुरी 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की जीत में उनके सलामी बल्लेबाजों का विशेष योगदान रहा। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, दोनों ने अर्धशतक पूरे किये और जीत की राह आसान कर दी। तीसरे नंबर पर उतरे मोहम्मद हारिस ने भी 30 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन चाहिए। कप्तान केन विलियमसन 42 गेंद में 46 रन पर आउट हुए। शाहीन आफरीदी ने उनका विकेट लिया। ग्लेन फीलिप्स 6 रन पर मोहम्मद नवाज की बॉल पर कैच थमा बैठे। पाकिस्तान को छठे ओवर की आखिरी गेंद पर डेवॉन कॉन्वे का विकेट मिला। शादाब खान की डायरेक्ट हिट लगने ही डेवॉन अपना विकेट गंवा बैठे।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड ग्रुप-1 में टॉप पॉजिशन के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं पाकिस्तान ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रही। अब पाकिस्तान की टीम रविवार 13 नवंबर को फाइनल खेलेगी। उसकी टक्कर 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी।
आज खेले गए सेमीफाइनल में ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। पूरे टूर्नामेंट में दोनों की ओपनिंग पर सवाल उठ रहे थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तानी टीम 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी और खिताब भी जीता था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

 

Social Share

Advertisement