• breaking
  • Chhattisgarh
  • रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता भारत, आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे

रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता भारत, आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे

2 years ago
117

T20 WC, IND vs BAN live: बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई, अर्शदीप ने एक ही ओवर में लिए 2 विकेट

02 नवम्बर 2022/  भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन की पारी खेली।

जवाब में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई।

केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 67 रन और कोहली-सूर्यकुमार के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।

कोहली ने फिर कमाल किया और इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

इससे पहले बांग्ला देश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। लेकिन उनके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी संभाल ली और स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया और 50 रनों के स्कोर पर आउट हुए। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये, लेकिन 30 रनों के स्कोर पर कैच आउट हो गये। हार्दिक पांडया और दिनेश कार्तिक भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाये। भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये।

सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। साउथ अफ्रीका पर्थ में पिछले रविवार को भारत को एक लो स्कोरिंग मैच में 5 विकेट से हराकर टेबल टॉपर बना है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा। वहीं बांग्लादेश अगर जीतती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएगी और भारत की टेंशन बढ़ जाएगी।

 

 

Social Share

Advertisement