- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी मामले में सियासत, नेता प्रतिपक्ष चंदेल बोले- ED छापे में भ्रष्टाचार का रैकेट खुला
छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी मामले में सियासत, नेता प्रतिपक्ष चंदेल बोले- ED छापे में भ्रष्टाचार का रैकेट खुला
रायपुर, 15 अक्टूबर 2022/ 11 अक्टूबर से जारी छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी मामले में सियासत गरमा गई है। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने ईडी के प्रेस नोट के जरिए सामने आए तथ्यों का हवाला देकर कांग्रेस को घेरा तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने कह दिया यह प्रेस नोट रमन सिंह ने बनवाया है।
रायपुर के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ईडी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के बाद प्रदेश में बड़ा भ्रष्टाचार रैकेट खुला है। हम सब ने कभी नहीं सोचा था कि आदिवासी, किसानों और आम जनता की मेहनत का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा।
नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार के उजागर होने के बाद प्रदेश के भ्रष्ट अफसरों के संरक्षण में सवाल उठाना छत्तीसगढ़ के लिए राजनीतिक इतिहास में काले अध्याय की तरह है। नारायण चंदेल ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में किन-किन कांग्रेसियों की हिस्सेदारी है कांग्रेस पार्टी को सार्वजनिक करना चाहिए।