- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच रहा पेट्रोल : भारत पेट्रोलियम के 250 टैंकर मालिकों की हड़ताल जारी; कंपनी से नहीं बनी बात, अब CM से मिलेंगे
पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच रहा पेट्रोल : भारत पेट्रोलियम के 250 टैंकर मालिकों की हड़ताल जारी; कंपनी से नहीं बनी बात, अब CM से मिलेंगे
रायपुर, 07 अक्टूबर 2022/ पूरे प्रदेश के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं पहुंच रहा है। हालांकि HP, रिलायंस के पेट्रोल पंप का विकल्प होने की वजह से परेशानी उतनी अधिक नहीं, मगर टैंकर मालिकों का दावा है कि उनसे जुड़े हजारों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। दरअसल, BPCL और पेट्रोल टैंकर मालिकों के बीच चल रहे विवाद की वजह से 3 अक्टूबर से हड़ताल चल रही है।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पेट्रोल टैंकर मालिकों की बात कई बार कंपनी से हुई, मगर कोई हल नहीं निकला। अब पेट्रोल टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर इस मामले में दखल देने की मांग करने का मन बनाया है। छतीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती हड़ताल यूंही चलेगी। फ्यूल टैंकर मालिक अब सीएम से मिलेंगे।
ये है मांग
टैंकर एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद उपाध्यय ने बताया की BPCL ने नए टेंडर में टैंकरों से पेट्रोल लाने-ले जाने के काम का वर्तमान रेट से 30% कम कर दिया है। जिससे टेंकर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ेगा। बढ़ते डीजल के दामों के हिसाब से रेट में 10% बढ़ोतरी होनी चाहिये थी। जबकि नए टेंडर में कटौती की गयी है। टैंकर मालिक इस दर को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
लाखों लीटर पेट्रोल की सप्लाई ठप
250 टैंकर्स के जरिए हर दिन प्रदेश में 50 लाख लीटर पेट्रोल सप्लाई होती थी। ये 3 अक्टूबर से ठप पड़ी है। कई पेट्रोल पंप पर स्टॉक भी नहीं है। कुछ के पास 10 से 15 दिन का स्टॉक है उसी से काम चल रहा है। पहले 250 टैकरों से पेट्रोल सप्लाई होती थी। नए टेंडर में केवल 109 टैंकर की अनुमति है। बचे हुए 141 गाड़ियों को खड़ा करने का संकट है। इससे इन टैकरों को चलाने वाले ड्रायवर,कंडक्टर भी बेरोजगार होंगे उनके परिवारों का क्या होगा इसपर कोई जवाब नहीं दे पा रहा।