• breaking
  • News
  • MP के गृहमंत्री बोले, आदिपुरुष फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

MP के गृहमंत्री बोले, आदिपुरुष फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

2 years ago
122

एमपी के गृहमंत्री बोले, आदिपुरुष फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

भोपाल, 04 अक्टूबर 2022/ फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने उसका ट्रेलर देखा है, सचमुच में उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के जो केंद्र बिंदु हैं, उनको जिस रूप में दिखाया गया है। हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं, जबकि उनके लिए कहा गया है कि कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै, कांधे मूंज जनेऊ साजै। इसमें उनके अंगवस्त्र बताएं गए है, इसके बाद भी फिल्म में उनको जिस तरह से चित्रित किया गया है, यह आस्था पर कुठाराघात है। यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इस फिल्म के निर्माता ओम राऊत को पत्र लिख रहा हूं। इस तरह के जितने भी दृश्य हैं इन्हें वे हटाएं। अगर वे इन दृश्यों को नहीं हटाते हैं तो उसके बाद हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि आदिपुरुष का ट्रेलर रीलीज होने के बाद इनमें फिल्माए गए दृश्यों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर विरोध बढ़ता जा रहा है।

Social Share

Advertisement