• breaking
  • News
  • 5G सर्विस के लिए नई सिम खरीदना जरूरी नहीं : 4G प्लान के मुकाबले कितना महंगा होगा 5G का रिचार्ज? जानें ऐसे ही कुछ इम्पोर्टेंट सवालों के जवाब

5G सर्विस के लिए नई सिम खरीदना जरूरी नहीं : 4G प्लान के मुकाबले कितना महंगा होगा 5G का रिचार्ज? जानें ऐसे ही कुछ इम्पोर्टेंट सवालों के जवाब

2 years ago
133

भारत में 5G नेटवर्क की फाइनल स्टेज, सरकार ने कहा- 6G डेवलपमेंट पर भी हो रहा है काम | TV9 Bharatvarsh

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर 2022/  इंडिया में 5G सर्विसेस आखिरकार शुरू हो गई। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने आज से ही कुछ शहरों में अपनी सर्विस देना शुरू भी कर दिया। ऐसे में सवाल है कि लोगों को 5G इंटरनेट यूज करने के लिए नई सिम खरीदनी होगी या नहीं? 5G इंटरनेट के लिए कितने का रिचार्ज कराना होगा। ऐसे ही कुछ और सवालों के जवाब जानें यहां पर…

1. क्या है 5G?

2G, 3G और 4G के बाद 5G मोबाइल नेटवर्क की इंटरनेट सर्विस की 5वीं जनरेशन है।

2. क्या खत्म हो जाएगा 4G नेटवर्क?

नहीं, 4G नेटवर्क अभी खत्म नहीं होगा। BSNL जैसे कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स आज भी अपने यूजर्स को 3G सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं। इसी तरह 4G नेटवर्क भी देश के कुछ इलाकों में बना रहेगा। जब तक कि 5G नेटवर्क कम्प्लीटली टेकओवर न कर ले।

3. 5G कब पहुंचेगा पूरे देश में?

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में आज पीएम मोदी ने 5G सर्विस शुरू की। यहां एयरटेल ने बताया कि कंपनी मार्च 2024 तक देशभर में 5G सर्विस शुरू कर देगी। वहीं, जियो ने दिसंबर 2023 तक देशभर में इसे पहुंचाने का प्लान रखा है।

4. क्या नई सिम खरीदनी पड़ेगी?

5G सर्विस यूज करने के लिए आपको नई सिम नहीं खरीदनी होगी। 5G स्मार्टफोन के कार्ड स्लॉट में ही सिम डालकर 5G सर्विसेज यूज कर सकेंगे। अगर आपके पास 3G या 4G मोबाइल नहीं है तो आप 5G सर्विस यूज नहीं कर सकेंगे।

5. क्या जल्दी डिस्चार्ज होगा मोबाइल?

हां, 4G इंटरनेट सर्विस के मुकाबले 5G सर्विस यूज करने पर आपका मोबाइल जल्दी डिस्चार्ज होगा।

6. क्या महंगा होगा रिचार्ज करना?

5G रिचार्ज प्लान को लेकर जियो, एयरटेल या कैबिनेट मंत्रालय ने अब तक कुछ भी साफ नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 5G प्लान की कीमत 4G प्लान की तरह ही होगी। हालांकि, कुछ दिनों तक प्रीमियम यूजर्स के लिए प्लान महंगा रह सकता है।

Social Share

Advertisement