दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, सोनिया गांधी से मुलाकात कर रखेंगे अपना पक्ष
27 सितंबर 2022/ राजस्थान में नये मुख्यमंत्री पद को लेकर जहां कयासों का बाजार गर्म है, वहीं राजनीतिक दांव-पेंच का खेल भी जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। वहां वो सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। दरअसल कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी के बाद अशोक गहलोत खेमा शांत हो गया है, तो सचिन पायलट खेमा सक्रिय दिख रहा है। अशोक गहलोत के बागी तेवरों को देखते हुए सोनिया गांधी ने पर्यवेक्षकों से राजस्थान में हुए घटनाक्रम को लेकर लिखित रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपेगा या गहलोत के दबाव के आगे झुक जाएगा।
मेरे बारे में झूठी खबरें: सचिन पायलट
इसी बीच सचिन पायलट ने मीडिया में चल रही आलाकमान से बात करने की खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने न आलाकमान से बात कही है और न ही सीएम अशोक गहलोत से बात की है। ये झूठी खबर चलाई जा रही है। ऐसे में मंगलवार को उनके दिल्ली जाने से सियासी गलियारों में बहस तेज हो गई है।
सचिन पायलट के लिए मौका
अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी के भेजे पर्यवेक्षकों की बैठक में न पहुंचकर और विधायकों की अपनी अलग मीटिंग कर कांग्रेस आलाकमान को खासा नाराज कर दिया है। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी पर्यवेक्षकों की लिखित रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं, जिसके बाद कोई कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। उधर, सचिन पायलट को इस पूरे घटनाक्रम में अपने लिए मौका दिख रहा है। सचिन पायलट ने अब अपने समर्थकों के अलावा दूसरे विधायकों से भी एक बार फिर से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस हाईकमान की फटकार के बाद गहलोत खेमे के इस्तीफा देने वाले विधायकों के सुर बदलने लगे हैं। अब इन इस्तीफा देने वाले विधायकों का कहना है कि उन्हें हाईकमान का हर फैसला मंजूर है। ऐसे में अगर सोनिया गांधी की सहमति हो, तो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है।