• breaking
  • Chhattisgarh
  • शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान हादसा, पिकनिक मनाने गए थे 7 दोस्त

शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान हादसा, पिकनिक मनाने गए थे 7 दोस्त

2 years ago
94

Durg News : हादसा या सामुहिक आत्महत्या, गुत्थी में उलझी पुलिस, बैरिकेड्स को हटाते हुए 5 लोग सवार कार डूबी शिवनाथ नदी में - Navpradesh

दुर्ग, 18 सितंबर 2022/  दुर्ग जिले में अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया युवक शिवनाथ नदी में डूब गया। उसके दोस्तों की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। SDRF की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। अब घटना के 20 घंटे बाद उस युवक की लाश मिली है।

सिकोला भाठा दुर्ग निवासी दाऊ ठाकुर पिता केवल ठाकुर (21 साल) शनिवार शाम 4 बजे अपने 6-7 दोस्तों के साथ बेलौदी गांव शिवनाथ नदी किनारे सिकोला भाठा पार्टी करने गया था। वहां सभी दोस्तों ने बैठकर पार्टी की। इसी दौरान दाऊ शिवनाथ नदी में बने रपटा के किनारे नहाने के लिए गया और तेज बहाव में फंस गया। जब वह डूबने लगा तो उसने अपने दोस्तों को आवाज लगाई। उसके दोस्तों ने गमझा व रस्सी फेंककर उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह 6-7 फीट गहरे पानी में डूब गया।

शनिवार शाम को सूचना मिलने पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और उसने सर्चिंग शुरू की थी। एक दो घंटे बाद अंधेरा होने पर सर्चिंग बंद करना पड़ा। इसके बाद रविवार सुबह फिर टीम नदी में उतरी और युवक की तलाश जाल व ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए कर रही थी। जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद युवक का शव मिला है।

केवल ठाकुर के दो बच्चे हैं। दाऊ के डूबने की खबर सुनते ही वह लोग मौके पर पहुंचे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह सुबह से यह आस लगाए बैठे थे कि शायद उनका बेटा जीवित मिल जाए। मगर जब तब युवक मिला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Social Share

Advertisement