नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट से लेकर रीजनल मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 30 दिसंबर तक करें आवेदन
नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने असिस्टेंट मैनेजर (AM), डिप्टी मैनेजर (DM) और रीजनल मैनेजर (RM) के 17 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों का सिलेक्शन बैंक द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पदों की संख्या : 17
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 दिसंबर 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख- 30 दिसंबर 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 30 दिसंबर 2021
- भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022
वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट मैनेजर scale-1 : 14 पद
- डिप्टी मैनेजर : 2 पद
- रीजनल मैनेजर : 1 पद
- कुल पदों की संख्या : 17
योग्यता
डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए 21-30 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 23-32 वर्ष और रीजनल मैनेजर के लिए 30-45 साल है।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
- नेशनल हाउसिंग बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhb.org.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाने पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा।
- आप वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।