• breaking
  • Chhattisgarh
  • मंत्री टीएस सिंहदेव ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत के परिजनों से की बातचीत

मंत्री टीएस सिंहदेव ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत के परिजनों से की बातचीत

3 years ago
171

मंत्री टीएस सिंहदेव ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत के परिजनों से की बातचीत

रायपुर, 11 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में शहीद सीडीएस विपिन रावत के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और परिवार के लोगों से बातचीत की। सीडीएस विपिन रावत की धर्मपत्नी मधुलिका के माता-पिता के साथ सिंहदेव के घनिष्ठ पारिवारिक संबंध रहे हैं। उन्होंने परिवार के साथ पुरानी स्मृतियों पर चर्चा की, जो दोनों ही परिवारों के लिए भावुक क्षण रहा। इस अवसर पर सिंहदेव ने इस असामायिक निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति व परिवार को यह क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान सिंहदेव ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत का योगदान देश के लिए महत्वपूर्ण था। देश की सुरक्षा के लिए सरकार ने उनको विशेष जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसको वे बखूबी अंजाम दे रहे थे। पड़ोसी देशों से देश की सुरक्षा के लिए अग्रिम मोर्चे पर हमेशा डटे रहे और सेना के जवानों को प्रोत्साहित करते रहे। चीन और पाकिस्तान से होने वाले खतरों को भांपते हुए हमेशा आगे बढ़कर उनको जवाब देते थे और सेनाओं की तैनाती की रणनीति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। उनकी रणनीति का फायदा यह रहा कि दुश्मन देश हमला करने के पहले सोचता था। बालाकोट का सर्जिकल स्ट्राइक भी उनके नेतृत्व में हुआ था।

 

Social Share

Advertisement