• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति के प्रयासों को सराहा, लोकगीतों के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागृति का संदेश दिया

मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति के प्रयासों को सराहा, लोकगीतों के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागृति का संदेश दिया

3 years ago
107

नशा मुक्ति के गीत पर थिरके लखमा, मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति के प्रयासों को  सराहा | - CNIN News

रायपुर 30 अक्टूबर 2021/  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में विभिन्न स्टालों के निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा समाज कल्याण विभाग के स्टाल में पहुंचे तब वहां नशा मुक्ति के लिए लोकगीतों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा था।

आबकारी मंत्री लखमा लोकगीत की धुन पर अपने आप को रोक नहीं पाए और गीत के लय और धुन थिरकने लगे। मुख्यमंत्री बघेल ने भी कलापथक दल द्वारा नशामुक्ति के गीतों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि साइंस कालेज मैदान में चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सामाज कल्याण विभाग के कलापथक टीम द्वारा लगातार लोक गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जा रही है।

Social Share

Advertisement