• breaking
  • News
  • BJP छोड़कर TMC में आए बाबुल सुप्रियो आज बंगाल CM से मिलेंगे, बोले- ममता बनर्जी सबसे मजबूत PM उम्मीदवार

BJP छोड़कर TMC में आए बाबुल सुप्रियो आज बंगाल CM से मिलेंगे, बोले- ममता बनर्जी सबसे मजबूत PM उम्मीदवार

3 years ago
114
Babul Supriyo : टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो, बोले- 'प्लेइंग 11' में  रखने के लिए धन्यवाद Babul Supriyo joins TMC, said thank you for keeping it  in 'Playing 11

 

 

 

 

 

कोलकाता 20 सितंबर 2021/    भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात से पहले उन्होंने ममता को 2024 में ममता को विपक्ष का चेहरा बताया है।

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए ममता सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं। उन्होंने ANI से कहा कि मेरी इच्छा है कि ममता बनर्जी 2024 में प्रधानमंत्री बनें और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि वे इस वक्त विपक्ष की सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि TMC में लौटकर मैंने कोई इतिहास नहीं बनाया। मैं टीम के 11 खिलाड़ियों में शामिल होना चाहता था। यह मौका मुझे तृणमूल ने दिया, इसलिए TMC में शामिल हो गया। बंगाल चुनाव के पहले दूसरी कई पार्टियों से लोग भाजपा में आए थे। भाजपा के पुराने नेताओं में असंतोष है। पार्टी को उनसे बात करनी चाहिए।

TMC के मुखपत्र ने भी ममता को PM कैंडिडेट बताया
इससे पहले TMC के मुखपत्र जागो बांग्ला में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बताया था। इसमें राहुल गांधी को फेल बताया गया था। मुखपत्र में कहा गया था कि राहुल, मोदी का विकल्प बनने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं।

अभिषेक बनर्जी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
बाबुल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी सांसद डेरेक ओब्रायन ने 18 सितंबर को TMC की सदस्यता दिलाई थी। 48 दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद सुप्रियो ने BJP छोड़ दी थी। BJP से इस्तीफे के ऐलान के बाद बाबुल ने कहा था कि मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहा हूं। हमेशा से भाजपा का सदस्य रहा हूं और रहूंगा, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी पोस्ट एडिट कर दी थी और उससे हमेशा BJP में रहने वाली लाइन हटा दी थी।

बाबुल ने कहा था- ममता पर जनता को भरोसा
TMC में शामिल होने के बाद बाबुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है। मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है। ये सब पिछले 4 दिन में हुआ है। बाबुल ने कहा था कि ममता पर बंगाल की जनता को भरोसा है। मैं काम करने के लिए TMC से जुड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने इस फैसला बदलने पर गर्व है।

Social Share

Advertisement