- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ‘बसपन का प्यार’ गाने वाले सुकमा के सहदेव ने गाया नया गाना, सोशल मीडिया एक बार फिर छाए
‘बसपन का प्यार’ गाने वाले सुकमा के सहदेव ने गाया नया गाना, सोशल मीडिया एक बार फिर छाए
06 सितम्बर 2021/ इंटरनेट सेंसेशन सुकमा के सहदेव का ‘बसपन का प्यार’ खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद वह फेमस हुए थे। सहदेव ने अब नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के टाइटल ट्रैक को गाया है, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फिर धूम मचा रहें हैं।
सहदेव का नया गाना
नए विडियो में सहदेव ‘बेला चाओ बेला चाओ’ को अपने अंदाज में गा रहे हैं और उनके इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स उनके इस नए विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं। सहदेव एक बार फिर सोशल मीडिया छाए हुए हैं फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
गाने के बाद बदली जिंदगी
‘बसपन का प्यार’ गाना वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सहदेव की जिंदगी ही अब बदल चुकी है। उनका गाना इतना पॉपुलर हुआ कि बॉलिवुड रैपर बादशाह ने उनसे बात करी और उनके साथ गाना रिकॉर्ड किया। सहदेव को ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज भी इस गाने पर अपने डांस मूव्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए। सहदेव से छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।