- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बस्तर, जांजगीर-चांपा और रायपुर सबसे संक्रमित जिले
बस्तर, जांजगीर-चांपा और रायपुर सबसे संक्रमित जिले
रायपुर 29 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना की संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत तक घट गई है। बीते दिन संक्रमण के केवल 164 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले प्रदेश में केवल 128 मरीज ही मिले थे। प्रदेश में अभी 2 हजार 226 सक्रिय मरीज हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज बस्तर, जांजगीर-चांपा और रायपुर जिलों में हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश भर में 36 हजार 208 कोरोना जांच हुई। इस दौरान 164 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे अधिक 18 मरीज जांजगीर-चांपा जिले में मिले हैं। कांकेर में 16, रायपुर में 15 और बलौदा बाजार – सरगुजा में 14-14 मरीज पाए गए। सक्रिय मरीजों के मामले में बस्तर एक नंबर पर बना हुआ है। यहां अभी 194 मरीजों का इलाज चल रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में 164 मरीज हैं, वहीं रायपुर में 138 मरीज बचे हुए हैं। बीजापुर जिले में 134 और कांकेर में 132 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
तीन जिलों में 0 संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों में कल कोई संक्रमित नहीं मिला। इसमें कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और नारायणपुर जिला शामिल हैं। प्रदेश में सबसे कम 12 सक्रिय मरीज बेमेतरा जिले में हैं। कबीरधाम में 25 मरीज हैं। नारायणपुर में 35 और महासमुंद-राजनांदगांव में 38-38 मरीज हैं।
27 जिलों में कोई मौत नहीं
प्रदेश के 28 में से 27 जिलों में कोरोना से किसी मरीज की कोई रिपोर्ट नहीं है। बीजापुर जिले में एक मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक 13 हजार 520 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। उनमें से अधिकतर की मौत मार्च से जून 2021 के बीच हुई है।
अब तक 10 लाख एक हजार 651
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च 2020 को आया था। तबसे अभी तक 10 लाख एक हजार 651 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 98 हजार 5 हजार 905 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 2 हजार 226 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।