• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल ने मां महामाया एयरपोर्ट को अपग्रेड करने किया भूमि पूजन, अंबिकापुर से रायपुर और बनारस का सफर होगा आसान

CM भूपेश बघेल ने मां महामाया एयरपोर्ट को अपग्रेड करने किया भूमि पूजन, अंबिकापुर से रायपुर और बनारस का सफर होगा आसान

4 years ago
113

सीएम ने एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य के भूमिपूजन के अलावा सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 324 करोड़ 42 लाख की लागत से 302 कार्याें की सौगात भी दी है। - Dainik Bhaskar

 

 

 

 

रायपुर/अंबिकापुर 16 जून 2021/     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर-छत्तीसगढ़ में एयर- कनेक्टिविटी के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए 44 करोड़ रुपए की लागत से अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का भूमि पूजन किया है। सीएम ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 324 करोड़ 42 लाख की लागत से 302 कार्याें की सौगात भी दी है।

सीएम ने इस दौरान कहा है कि सरगुजा में हवाई-सेवाएं शुरू होने ने अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर का विकास तो तेज होगा ही, पूरे प्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी। एयर कनेक्टिविटी केवल सरगुजा संभाग के लोगों का ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ का सपना है। इससे अंबिकापुर से रायपुर और बनारस का सफर भी आसान हो जाएगा।

सीएम ने इस दौरान सरगुजा जिले में 247 करोड़ 91 लाख रुपए के 107 विभिन्न विकास कार्यों का और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में 76 करोड़ 51 लाख 88 हजार रूपए के 195 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन किया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हवाई-सेवा शुरु होने से सरगुजा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Social Share

Advertisement