• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के बचे हुए निगम-मंडल आयोगों में 17 जून से राजनैतिक नियुक्तियां शुरू

छत्तीसगढ़ के बचे हुए निगम-मंडल आयोगों में 17 जून से राजनैतिक नियुक्तियां शुरू

4 years ago
191

निगम-मंडल और आयोग में नियुक्ति के लिए नाम लगभग तय

 

 

 

 

रायपुर, 10 जून 2021/     छत्तीसगढ़ के बचे हुए निगम-मंडल आयोगों में 17 जून से राजनैतिक नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी। शुरुआती ढाई साल में 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां हुई थीं, लगभग 30 बाकी हैं जिनके पद अब भरे जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को निगम-मंडलों में बची हुई नियुक्तियों की सूची जारी करने के लिए कह दिया है।

यह सूची अंतिम होगी, जिसमें 200 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को एडजस्ट कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भूपेश के साथ मरकाम की बैठक में लगभग नाम तय कर लिए गए हैं। 17 जून से पहले एक और बैठक होगी, जिसमें अंतिम विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी। दरअसल 2018 में सरकार बनने और मंत्रिमंडल घोषित होने के बाद सत्ता के संघर्ष में लगे कांग्रेसियों को जिस चीज का इंतजार था उसमें निगम-मंडल आयोग सबसे अहम रहा है। एक-दो किस्तों में 29 निगम-मंडल, आयोग और प्राधिकरणों में नियुक्तियां भी की जा चुकीं हैं। लेकिन इसके बाद ऐसे कई चेहरे पदों से दूर हैं जिन्होंने पिछले 15 साल से सत्ता के लिए संघर्ष करते हुए सरकार बनाने अपना पसीना बहाया है। इससे पहले भी कई बार नियुक्तियों की सुगबुगाहट हुई थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया लेकिन अब ढाई साल बीतने को हैं आैर इसके बाद सिर्फ चुनावी मोड का कम ही शेष रह जाएगा इसलिए प्रदेश प्रभारी पीएल ने समय की नजाकत को समझते हुए अब और देरी नहीं करने की बात कही है।

साथ में संगठन विस्तार भी
सत्ता के साथी के नामों की घोषणा के साथ ही संगठन के शेष बचे पदों की सूची भी जारी की जाएगी। प्रदेश के संयुक्त महामंत्री, सचिव, संयुक्त सचिव समेत अनेक पदों पर नाम लगभग तय किए जा चुके हैं। सत्ता और संगठन के नाम जारी होने के बाद आगामी चुनाव की रणनीति पर सरकार और संगठन काम करेगी।

इनमें होनी हैं नियुक्तियां
ब्रेवरेजेस कार्पोरेशन, पर्यटन मंडल, सीएसआईडीसी, मार्कफेड, दुग्ध महासंघ, राज्य बीज निगम, मंडी बोर्ड, संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, पर्यावरण संरक्षण मंडल, युवा आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, राजभाषा आयोग, योग आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मदरसा बोर्ड, सिंधी अकादमी, मत्स्य महासंघ, माटीकला बोर्ड, हाथकरघा विकास, उर्दू अकादमी, केश शिल्पी कल्याण मंडल, हिंदी ग्रंथ अकादमी, विधि आयोग, शिक्षा आयोग, निशक्तजन आयोग आदि।

Social Share

Advertisement