• breaking
  • Chhattisgarh
  • मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी ने की खुदकुशी : टहलने के दौरान अचानक तेलीबांधा तालाब में कूदा, डूबने से हुई मौत

मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी ने की खुदकुशी : टहलने के दौरान अचानक तेलीबांधा तालाब में कूदा, डूबने से हुई मौत

4 years ago
136

मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स ने की खुदकुशी, तालाब से शव बरामद...

 

 

 

 

 

रायपुर 31 मई 2021/   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की सुबह एक कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। मामला तेलीबांधा इलाके का है। यहां स्थित तालाब के किनारे यह कारोबारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर आया हुआ था। आसपास कुछ लोग भी टहल रहे थे तभी अचानक कारोबारी ने तालाब में छलांग लगा दी। लोग कुछ समझ पाते तब तक कारोबारी डूब चुका था। एक दो युवकों ने कारोबारी को बचाने का प्रयास भी किया मगर वह कामयाब नहीं हो सके। करीब 20 से 25 मिनट बाद कारोबारी की लाश पानी की सतह पर दिखने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से इस संबंध में पूछताछ की।

मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। तेलीबांधा थाने से पुलिस पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। भीड़ को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। अब तक हुई जांच में पता चला है कि खुदकुशी करने वाले व्यक्ति का नाम सुरेश नथानी था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और उनके परिजनों से जानकारी जुटाकर घटना के पीछे की असल वजहों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट या जानकारी नहीं मिली है। तेलीबांधा तालाब के आसपास पुलिस ने अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

पहले भी लोग इसी तरह दे चुके हैं जान
मई साल 2020 में एक किराना दुकान चलाने वाले बिरजू नाम के युवक ले भी इसी तरह तालाब में कूदकर जान दे दी थी। इससे कुछ महीने पहले भी एक लड़की लाश इसी तालाब से बरामद की गई थी। लड़की का नाम शिबा था वो इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थी। वो रात के अंधेरे में तालाब के पास आई और कूदकर जान दे दी। सुबह इसकी लाश बरामद की गई थी।

Social Share

Advertisement