- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल की बैठक : केंद्र ने तीन प्रमुख मुद्दे उठाए, कोरोना दवाओं को जीएसटी मुक्त करने मंत्री टीएस सिंहदेव के सुझाव पर बनाया मंत्री समूह
राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल की बैठक : केंद्र ने तीन प्रमुख मुद्दे उठाए, कोरोना दवाओं को जीएसटी मुक्त करने मंत्री टीएस सिंहदेव के सुझाव पर बनाया मंत्री समूह
रायपुर, 29 मई 2021/ सात माह बाद हुई जीएसटी की राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के इलाज से संबंधित दवाओं और उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने का मुद्दा उठाया। इसका देश के लगभग सभी राज्यों ने समर्थन किया लेकिन केंद्र ने यह कहकर इसे खारिज कर दिया कि जीरो परसेंट रेट का एक्ट में कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए फिलहाल यह संभव नहीं है।
लेकिन जब सिंहदेव ने सीजीएसटी एक्ट की धारा 8,17,52 में छूट के प्रावधान बताए तो केंद्र ने इस पर फैसले के लिए मंत्रियों का समूह (जीओएम) बनाने का फैसला किया। सिंहदेव ने जीएसटी कंपनसेशन जो केंद्र देता है उसकी अवधि पांच साल और बढ़ाने का सुझाव दिया। इस पर केंद्र ने अलग से मीटिंग करने की बात कही है। कंपनसेशन के मुद्दे पर यह बात आई कि छत्तीसगढ़ को पिछले साल इस मद में 1333.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जबकि आमदनी 13700 करोड़ थी। इस साल भी इससे ज्यादा ही नुकसान होगा।
सिंहदेव ने बताया कि इस साल हमारा लक्षित आय 16149.36 करोड़ रुपए है जो 20-21 से अधिक है। हालांकि, इसके बावजूद ऐसा ही चलता रहा तो हमें इस साल भी नुकसान होगा। सिंहदेव ने एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी की बजाए वैट के दायरे में रखने की वकालत की। उनका कहना था कि यह राज्यों के लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन सकता है। देश के सभी राज्यों के मंत्रियों ने इस पर भी अपनी सहमति दी लेकिन अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं हो सका।