- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में घट रहा कोरोना : पिछले 24 घंटे में 4 हजार नए कोविड पॉजिटिव मिले, 103 की मौत; रिकवरी रेट 91% से ज्यादा पहुंची
छत्तीसगढ़ में घट रहा कोरोना : पिछले 24 घंटे में 4 हजार नए कोविड पॉजिटिव मिले, 103 की मौत; रिकवरी रेट 91% से ज्यादा पहुंची
रायपुर, 23 मई 2021/ छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4328 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 9631 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हुए हैं। अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 70540 है। पिछले 24 घंटों में मौतों की बात करें तो 103 संक्रमितों की जान गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक शनिवार को 1 दिन में 67142 को भी टेस्ट किए गए। उधर, मरीजों के लगातार स्वस्थ होने के कारण प्रदेश में रिकवरी रेट 91% से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि राजधानी में 95% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों के कारण एक्टिव मरीज 76 हजार के आसपास पहुंच गए हैं।
इन प्रमुख शहरों में कोरोन का हाल
- दुर्ग जिले में 140 नए संक्रमित मिले 6 लोगों की मौत हुई और 2146 एक्टिव केस हैं।
- राजनांदगांव में 55 नए मरीज मिले 2 लोगों की मौत हुई और 1232 एक्टिव केस हैं।
- रायपुर में 260 नए मरीज मिले हैं 7 लोगों की मौत हुई 4227 एक्टिव केस हैं।
- बिलासपुर में 148 नए मरीज मिले हैं 10 लोगों की मौत हुई और 2810 एक्टिव मरीज है।
- रायगढ़ में में 283 संक्रमित मिले हैं 16 लोगों की मौत हुई है और 5556 एक्टिव मरीज हैं।
- बीजापुर जिले में सबसे कम 29 नए मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई अब यहां एक्टिव की संख्या 442 है।
- सरगुजा जिले में 390 नए संक्रमित मिले 4043 एक्टिव मरीज हैं।
ब्लैक फंगस नोटिफाइड डिजीज घोषित छत्तीसगढ़ राज्य में ब्लैक फंगस को अब नोटिफाइड डिजीज घोषित कर दिया गया है। इसके मुताबिक अब छत्तीसगढ़ राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल या डॉक्टर इसकी स्क्रीनिंग, पहचान, इसके इलाज के मैनेजमेंट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, IMCR और भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए काम करेंगे। यह भी कहा गया है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पताल अब ब्लैक फंगस के संदेह या कंफर्म हो चुके केस की जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को देंगे।
इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति या संस्था ब्लैक फंगस से जुड़ी हुई कोई जानकारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या अन्य किसी मीडिया को देने से पहले स्वास्थ्य विभाग की अनुमति लेगा। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार शाम तक की स्थिति में ब्लैक फंगस के 102 मरीजों का इलाज जारी था। इनमें से 78 मरीज तो रायपुर AIIMS में ही भर्ती हैं। रायपुर और दुर्ग जिले को सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है। दुर्ग जिले में 23 मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला भी दुर्ग के भिलाई में ही आया था। मृतकों में दुर्ग, महासमुंद और कोरिया जिलों के मरीज बताए जा रहे हैं।