- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- डॉ रमन सिंह के खिलाफ FIR के विरोध में भाजपा नेताओं का सिविल लाइन थाने में धरना-प्रदर्शन, खुद के गिरफ्तारी की मांग की
डॉ रमन सिंह के खिलाफ FIR के विरोध में भाजपा नेताओं का सिविल लाइन थाने में धरना-प्रदर्शन, खुद के गिरफ्तारी की मांग की
रायपुर, 22 मई 2021/ टूल किट मामले में सियासत गरमाती ही जा रही है. मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के खिलाफ टूल किट मामले में एफआईआर के विरोध में प्रदेशभर के बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के 5-5 नेता पूरे प्रदेश में अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धरना देंगे और साथ ही खुद की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
https://twitter.com/theruralpress/status/1396047729197948929?s=20
इसी कड़ी में रायपुर के सिविल लाइन थाना पहुंचकर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन जताया। भाजपा के ये 5 दिग्गज नेता हाथ में स्लोगन लिखे बैनर-पोस्टर लेकर सिविल लाइन थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए. भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर खुद की गिरफ्तारी की मांग की.
इधर, रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तारी देने आए नेताओं के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।