- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बस्तर में पहली बार एक दिन में कोरोना पीड़ित 15 मरीजों की मौत, छत्तीसगढ़ में 153 लोगों की जान गई
बस्तर में पहली बार एक दिन में कोरोना पीड़ित 15 मरीजों की मौत, छत्तीसगढ़ में 153 लोगों की जान गई
रायपुर , 19 मई 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगातार कम होते हुए 9 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 69 हजार 873 टेस्ट हुए। वहीं 6 हजार 477 नए मामले सामने आए। संक्रमण घटने का यह आंकड़ा बेहतर की उम्मीद की तस्वीर दिखा रहा है। लेकिन कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बस्तर जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 मरीजों की मौत दर्ज की गई। यह महामारी शुरू होने से अब तक यहां एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है।
मार्च 2021 से सोमवार तक बस्तर जिले में केवल 54 लोगों की मौत हुई थी। इसमें एक दिन में मौत की सर्वाधिक संख्या 5 रही है। अभी तक महामारी के साए में बीते 14 महीनों के दौरान बस्तर जिले में अब तक 145 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 91 मौतें कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले यानी मार्च 2021 से पहले की हैं। बस्तर जिले में मंगलवार को 200 नए संक्रमित मरीज भी मिले हैं। बस्तर जिले में अभी 1777 सक्रिय मरीज हैं। मंगलवार को दर्ज हुई मौतों की बात करें तो यह रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जैसे सर्वाधिक संक्रमित जिलों में एक दिन में हुई मौतों की बराबरी पर पहुंच गई हैं। पिछले एक दिन में प्रदेश भर के 153 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है। इन मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हजार 36 हो गई है।
प्रदेश में 90382 एक्टिव केस
पिछले 15 दिनों में प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर सुधरी है। मंगलवार को 12 हजार 98 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 382 हो गई है। सोमवार को यह संख्या 96 हजार 156 थी। 16 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 3 हजार 593 थी।
कोरिया में सबसे अधिक मरीज मिले
प्रदेश में मंगलवार को 6 हजार 477 मरीज मिले। इनमें से अधिक 573 मरीज अकेले कोरिया जिले के ही थे। संक्रमण की घटती संख्या के बीच कोरिया में यह बढ़त चिंता बढ़ा रही है। सूरजपुर में 488, जांजगीर-चांपा में 450 और रायगढ़ जिले में 217 नए मरीज सामने आए हैं।
14.83 लाख लोगों को कोरोना की दवा देने का दावा
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लक्षण वाले 14 लाख 83 हजार लोगों को कोरोना की दवा दी गई है। यह दवा मितानिनों और सर्विलांस टीमों द्वारा घर-घर पहुंचाया गया है। अस्पतालों और जांच केंद्रों में पहुंच रहे 6 लाख 25 हजार 256 लोगों को भी दवा की यह किट दी गई है।