• breaking
  • News
  • असम में कोरोना फैलने का खतरा सबसे ज्यादा : रिपोर्ट में दावा; राज्य के हर 100 में से 13 लोग संक्रमित, 1.8% प्रतिदिन की दर से बढ़ रही पॉजिटिविटी

असम में कोरोना फैलने का खतरा सबसे ज्यादा : रिपोर्ट में दावा; राज्य के हर 100 में से 13 लोग संक्रमित, 1.8% प्रतिदिन की दर से बढ़ रही पॉजिटिविटी

4 years ago
135
एक्सरसाइज नहीं करने वाले हो जाएं सावधान! कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक, नई  रिसर्च में दावा |Be careful not to exercise The risk of corona infection is  high, claims in new research|

 

 

 

 

नई दिल्ली, 12 मई 2021/  असम राज्य में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा देश में सबसे ज्यादा है। यह जानकारी यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ने अपने अध्ययन में दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार हिमालयी राज्यों के गांवों में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक महीने पहले असम में केस बढ़ना शुरू हुए थे।

आलम यह है कि राज्य में 100 में से 13 लोग संक्रमित हैं। पिछले एक हफ्ते से यहां संक्रमण की दर प्रतिदिन 1.8% बढ़ रही है। जानकारों के अनुसार हाल में हुए विधानसभा चुनाव यहां संक्रमण फैलने की मुख्य वजह हैं। चुनावों के दौरान हुई रैलियों में संक्रमण तेजी से फैला, जिसके नतीजा अब देखने को मिल रहा है।

क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम में हो रहा इलाज
नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ. लक्षमणन एस के अनुसार इलाज के लिए राज्य में प्रतिदिन एक हजार बेड बढ़ाए जा रहे हैं। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में अभी 220 बेड की व्यवस्था, इसे दोगुना किया जा रहा है। यह बेड अस्पताल के पार्किंग एरिया में बढ़ाए जा रहे हैं। इसी तरह क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम में भी इलाज के लिए बेड लगाए जा रहे हैं। गुवाहाटी की रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक हजार बेड की व्यवस्था की गई है।

अरुणाचल में भी स्थिति चिंताजनक
अरुणाचल प्रदेश के रोइंट में जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट माइट लिंग्गी के अनुसार हिमालयी क्षेत्र के गांवों में स्थिति बहुत खराब है। इन इलाकों में कई लोगों में संक्रमण के प्रति जागरुकता का अभाव है। इसके अलावा इन दुर्गम इलाकों में मेडिकल सुविधाएं भी नहीं है।

सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे ऑक्सीजन मिल सके। क्योंकि यहां बिजली कटौती बड़े पैमाने पर होती है, ऐसे में अस्पतालों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं।

Social Share

Advertisement