• breaking
  • Chhattisgarh
  • पहले दिन ऑनलाइन शराब के लिए ऑर्डर शुरू होते ही एप का सर्वर क्रैश, पहले 2 घंटे के भीतर 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर

पहले दिन ऑनलाइन शराब के लिए ऑर्डर शुरू होते ही एप का सर्वर क्रैश, पहले 2 घंटे के भीतर 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर

4 years ago
142
ऑनलाइन शराब बेचने के नाम पर चल रहे हैं कई फर्जी साइट्स और ग्रुप्स - delhi  police cyber cell got complaint against illegal online sale of liquor  promising doorstep delivery - AajTak

 

 

 

 

 

रायपुर, 10 मई 2021/    छत्तीसगढ़ में आज से शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरू हो गई है। शराब की दुकानें ग्राहकों के लिए बंद रखी गई हैं। सिर्फ एप के जरिए ही बुकिंग लेकर डिलावरी के आदेश हैं। सोमवार सुबह 9 बजे से लोगों ने सरकार की तरफ से जारी CSMCL Online एप पर शराब के लिए ऑर्डर करना शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे के भीतर इतने ऑर्डर आए कि एप ही क्रैश हो गया। एप का सर्वर अचानक हुए अधिक संख्या में डाउनलोड और ऑर्डर बुकिंग को एक साथ झेल न सका। हालांकि विभाग की टेक्निकल टीम ने खामियों को दूर करने का दावा किया है लेकिन दोपहर 1 बजे तक लोग ऑर्डर करने के लिए जूझते रहे। एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ रायपुर शहर में सुबह 2 घंटे के भीतर 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर प्लेस हुए।

 

सोमवार दोपहर 1 बजे तक शराब के एप का हाल यही रहा।
सोमवार दोपहर 1 बजे तक शराब के एप का हाल यही रहा।

CSMCL Online एप 1 लाख डाउनलोड
आबकारी विभाग के अफसर अरविंद पटले ने बताया कि सुबह एप का सर्वर क्रैश हुआ था, इसे ठीक कर लिया गया है। गूगल के प्ले स्टोर से शराब को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए 1 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया है। दुकानों का संचालन कर रही प्राइवेट एजेंसी के लोग ही घरों में शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शराब डिलीवर करने के लिए अलग से डिलीवरी ब्वॉय नहीं रखे गए हैं। दुकानें बंद हैं तो वहीं के स्टाफ इस काम में लगाए हैं।

इस एप से होनी है बुकिंग के बाद डिलीवरी।
इस एप से होनी है बुकिंग के बाद डिलीवरी।

ऐसे हो रही बुकिंग
आबकारी विभाग के मुताबिक, शराब की डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक का वक्त तय किया गया है। पिछले बार की ही तरह इस बार भी CSMCL Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर दिखेगा। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। इसके लिए 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना पड़ सकता है। पेमेंट भी ऑनलाइन होगा।

Social Share

Advertisement