• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजनीति का वेंटीलेटर : छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर PM-CARE से घटिया वेंटीलेटर खरीदने का आरोप लगाया, सरकार बोली, केंद्र ने ही खरीद कर भेजा था

राजनीति का वेंटीलेटर : छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर PM-CARE से घटिया वेंटीलेटर खरीदने का आरोप लगाया, सरकार बोली, केंद्र ने ही खरीद कर भेजा था

4 years ago
192

 

 

 

 

रायपुर, 04 मई 2021/    छत्तीसगढ़ में PM-CARE फंड से खरीदे गए 70 वेंटीलेटर पर सरकार और विपक्ष की राजनीति उलझ गई है। भाजपा नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने PM-CARE फंड से घटिया वेंटीलेटर की खरीदी की है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि उसने PM-CARE से कोई वेंटीलेटर नहीं खरीदा है। इस राशि से केंद्र सरकार ने ही वेंटीलेटर खरीदकर भेजा था।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, पिछले साल कोरोना संक्रमण कॉल में राज्य सरकार ने PM-CARE फंड से 70 वेंटीलेटर खरीदा था। जिसमें दो वेंटीलेटर को छोड़कर सभी 68 वेंटीलेटर की क्वालिटी घटिया निकली। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटीलेटर जिलों में कंडम हालत में पड़े हुए है। कौशिक ने पूछा, राज्य सरकार को बताना चाहिए कि PM-CARE फंड से कितना वेंटीलेटर खरीदा गया था ? उसे किस जिले में भेजा गया, क्योंकि उन्हें जिस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही है,उसके मुताबिक राज्य सरकार ने इस राशि का दुरुपयोग किया है। वेंटीलेटर की खरीदी की गई वह उचित मापदंड और उचित सर्टिफिकेशन का नहीं लगाया गया है। जिससे यह बात साबित हो जाती है कि सरकार कैसे मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। धरमलाल कौशिक ने पिछले वर्ष PM-CARE फंड से खरीदे गए वेंटीलेटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

कहा, केंद्र से मिले वेंटीलेटर को खराब बताती रही राज्य सरकार

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, पीएम PM-CARE फंड से केंद्र सरकार ने भी वेंटीलेटर भेजा था। जिसे रायपुर एम्स के अलावा बिलासपुर, अंबिकापुर, रायपुर और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है। दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे वेंटीलेटर को भूपेश सरकार खराब बताती रही। जबकि राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटीलेटर खराब और घटिया क्वालिटी के निकले।

सरकार बोली, PM-CARE फंड से हमने नहीं की खरीदी

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर राज्य सरकार की ओर से सफाई आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है, राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी ने PM-CARE फंड की राशि से किसी भी प्रकार के वेंटीलेटर की खरीदी नहीं की है। सरकार की किसी भी एजेंसी की इस राशि से खरीदी में कोई भूमिका नहीं है। PM-CARE फंड से वेंटीलेटर खरीदकर केंद्र सरकार ने ही छत्तीसगढ़ भेजा था।

कांग्रेस बोली, नेता प्रतिपक्ष ने उजागर किया केंद्र सरकार का घोटाला

सरकार के जवाब के बाद कांग्रेस भी आक्रामक है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केंद्र सरकार की ओर से खरीदे गए वेंटीलेटर के घटिया होने की बात स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, इसके लिए नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद दिया जाना चाहिए कि उन्होंने केंद्र सरकार के इस घोटाले को उजागर किया है। ठाकुर ने कहा, PM-CARE फंड पर नियंत्रण एवं खर्च करने का अधिकार मोदी सरकार के पास में है। PM-CARE फंड को RTI और CAG के दायरे से बाहर रखा गया, तभी शक होने लगा था कि भाजपा इसमें बड़ा घोटाला करेगी। इससे 2 हजार करोड़ के वेंटिलेटर खरीदी का आर्डर दिया गया उसी दिन से उसकी कीमत और क्वालिटी को लेकर देशभर में सवाल उठ रहै हैं। अब कोरोना पीड़ितों को वेंटीलेटर की जरूरत पड़ रही है तब वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा है।

Social Share

Advertisement