• breaking
  • Chhattisgarh
  • वैक्सीनेशन में प्राथमिकता तय करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना

वैक्सीनेशन में प्राथमिकता तय करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना

4 years ago
220

18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन: राज्य कितने तैयार, क्या पर्याप्त वैक्सीन  है? - BBC News हिंदी

रायपुर, 01 मई 2021/    छत्तीसगढ़ सरकार ने ना नुकुर के बाद 1 मई से 18 से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण करने का फैसला किया है। राज्य के कोटे से होने वाले वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए प्राथमिकता की व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत सबसे पहले अन्त्योदय राशन कार्डधारी सबसे गरीब लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन में इस तरह की प्राथमिकता तय करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। हाल ही में नई लैब शुरू की गईं। पिछले 7 दिनों में प्रदेश में 3 लाख 86 हजार से अधिक सैंपल की टेस्टिंग की गई। 29 अप्रैल को सबसे ज्यादा 61 हजार 6 सैंपल सिर्फ एक दिन में जांचे गए। हर दिन प्रदेश में 13 से 15 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं। लोगों के ठीक होने के आंकड़े भी राहत देते हैं। पिछले एक स्प्ताह में प्रदेश के 96 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस पर सरकार दो दिनों के भीतर ठोस फैसला ले सकती है।

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को पेट्रोल देने की वजह से भाटागांव का ये फ्यूल स्टेशन सील कर दिया गया।
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को पेट्रोल देने की वजह से भाटागांव का ये फ्यूल स्टेशन सील कर दिया गया।

टेस्टिंग की स्थिति

 

तारीख जांचें
24 अप्रैल 57 हजार 225
25 अप्रैल 41 हजार 150
26 अप्रैल 54 हजार 250
27 अप्रैल 54 हजार 156
28 अप्रैल 59 हजार 402
29 अप्रैल 61 हजार 6
30 अप्रैल 59 हजार 436

 

 

तस्वीर महासमुंद में शुरू की गई नई टेस्टिंग लैब की है। इस महीने 6 और नई लैब शुरू करने की तैयारी सरकार कर रही है।
तस्वीर महासमुंद में शुरू की गई नई टेस्टिंग लैब की है। इस महीने 6 और नई लैब शुरू करने की तैयारी सरकार कर रही है।

टेस्टिंग की शुरुआती स्थिति और अब हम कहां खड़े हैं
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य विभाग के अफसर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 19 मार्च 2020 को जब कोविड का पहला मामला सामने आया था तब रायपुर एम्स में ही वायरोलॉजी लैब थी एक दिन में 122 सैंपल जांचे गए थे। अब महासमुंद और कांकेर में नई लैब्स खुलने की वजह से हमारे पास 9 लैब हो चुकी हैं। 29 अप्रैल को एक दिन में 61 हजार सैंपल जांचे गए। हम इस तहर की 6 और लैब कोरिया, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, जशपुर, दुर्ग और जांजगीर में शुरू करने जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कांकेर की नई लैब और अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कांकेर की नई लैब और अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया।

कांकेर में नया डेडीकेटेड कोविड अस्पातल शुरू
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कांकेर में नई वायरोलॉजी लैब के उद्घाटन के दौरान वहां 236 बिस्तरों के नए डेडीकेटेड कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ किया। शहर के ईमलीपारा में स्थापित इस अस्पताल में 16 आईसीयू , 30 एचडीयू , 150 ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों और 40 सामान्य बिस्तरों की सुविधा है। कांकेर के अलबेला पारा में पहले से संचालित 200 बिस्तरों के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में भी दस आईसीयू बिस्तरों, 12 एचडीयू बिस्तरों, 60 ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों और 118 सामान्य बिस्तरों की सुविधा है।

रायपुर में 13 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

छत्तीसगढ़ में आज से 18 से 45 साल की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो रहा है। रायपुर जिले में यह टीकाकरण केवल 13 केंद्रों पर होगा। पहले दिन इसकी शुरुआत दोपहर बाद 2 बजे से होगी। बाद में हर रोज सुबह 11 बजे से टीकाकरण का काम शुरू होगा।

24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में 14 हजार नए मरीज मिले हैं और 216 संक्रमित लोगों की मौत हो गई

  • रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 1118 नए मरीज मिले हैं। 56 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 10 हजार 576 है।
  • दुर्ग में 1310 नए मरीज, 20 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 5551 हैं।
  • बिलासपुर में 1081 नए मरीज मिले, 31 लोगों की मौत हुई। अब यहां एक्टिव मरीज 7608 हैं।
  • राजनांदगांव में 765 नए मरीज मिले, 19 लोगों की मौत हुई। यहां एक्टिव केस 7794 हैं।
  • रायगढ़ में 879 नए मरीज मिले, 2 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 10115 हैं।
  • कोरबा में 1236 लोग संक्रमित हुए, 15 लोगों की मौत हुई।
  • अब यहां 7823 एक्टिव मरीज हैं।
  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सबसे कम 41 मरीज मिले यहां 172 एक्टिव मरीज हैं।
Social Share

Advertisement