- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी करके लौटे CRPF के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव; एक दिन में 14,893 नए मरीज मिले, 246 की मौत
पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी करके लौटे CRPF के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव; एक दिन में 14,893 नए मरीज मिले, 246 की मौत
4 years ago
186
0
रायपुर, 28 अप्रैल 2021/ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सुरक्षा ड्यूटी से छत्तीसगढ़ लौटे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 8 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये उन 46 जवानों के जत्थे का हिस्सा हैं, जो मंगलवार को बिलासपुर पहुंचा। जोनल स्टेशन पर जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें CRPF के भरनी कैम्प में आइसोलेट कर दिया गया है।
इन जवानों को मिलाकर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 14,893 नए मरीज मिले। वहीं, 246 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में एक दिन में कोरोना से हुई मौतों में यह सबसे अधिक है। एक दिन पहले सोमवार को 226 लोगों की मौत हुई थी। सबसे अधिक मौतें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में हुई हैं। प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 7,782 तक जा पहुंचा है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने छुट्टी से या दूसरे राज्यों से ड्यूटी करके लौट रहे अर्धसैनिक बलों की कोरोना जांच का आदेश दिया है। अर्धसैनिक बलों की कुछ और टुकड़ियां अभी पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर बताई जा रही हैं।