- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करूणा शुक्ला के निधन पर पूर्व CM रमन सिंह ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करूणा शुक्ला के निधन पर पूर्व CM रमन सिंह ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात
रायपुर, 27 अप्रैल 2021/ वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया। देर रात रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। निधन की खबर फैलते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने निधन पर दुख जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में रमन सिंह ने लिखा- मां बम्लेश्वरी उन्हें अपनी श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजन को धैर्य प्रदान करें।
पूर्व सांसद श्रीमती करुणा शुक्ला जी के आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
वे श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की भतीजी थी और दशकों से जनसेवा का कार्य कर रही थी।
मां बम्लेश्वरी उन्हें अपनी श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजन को धैर्य प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 27, 2021