• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजधानी अस्पताल में आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के खाते में डाले गए 4-4 लाख रुपए

राजधानी अस्पताल में आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के खाते में डाले गए 4-4 लाख रुपए

4 years ago
146

सीएम भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों को दिया वीकऑफ का तोहफा, कर्मचारियों का  बढ़ाया डीए, CM Bhupesh Baghel gifted weekoff to policemen enhanced  employees DA

 

 

 

रायपुर, 26 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 17 अप्रैल 2021 को रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका रायपुर में घटित आगजनी की घटना में 6 मृतकों के परिजनों के लिए प्रत्येक मृतक परिवार को 4 लाख के मान से कुल 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भक्तशरण सोनकर पिता बरातू राम सोनकर उम्र 60 वर्ष दुर्गा चैक भाटागांव, रायपुर , श्रीमती देवकी सोनकर पति रामकुमार सोनकर उम्र 45 वर्ष, साकिन खट्टी मगरलोड, श्रीमती वन्दना जगमलानी पति दिलीप जगमलानी उम्र 43 वर्ष, निवासी बरेठपारा खैरागढ़ जिला- राजनांदगांव, रमेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 39 वर्ष निवासी मड़मड़ा जिला कवर्धा, ईश्वर राव पिता नारायण राव उम्र 53 वर्ष निवासी भिलाई, जी-07 केबिन चरौदा, जिला- दुर्ग, पी. भाग्यपिता पी. महेश उम्र 20 वर्ष, निवासी बुनियाद नगर, भनपुरी, रायपुर के परिजनों हेतु उक्त स्वीकृत राशि जिला प्रशासन के सम्बंधित खाते में जमा कर दी गई है।

Social Share

Advertisement