- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मुख्यमंत्री का पत्र:सीएम बघेल ने हर्षवर्धन से कहा वैक्सीन की न्यूनतम दर तय करें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मुख्यमंत्री का पत्र:सीएम बघेल ने हर्षवर्धन से कहा वैक्सीन की न्यूनतम दर तय करें
रायपुर, 25 अप्रैल 2021/ सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर वैक्सीन का न्यूनतम मूल्य तय करने का अनुरोध किया है। सीएम ने कहा कि इससे पूरे देश को समान दरों पर वैक्सीन मिल सकेगी और 1 मई से वैक्सीन अभियान शुरू हो सकेगा।
सीएम ने अखबारी खबरों के हवाले से कहा कि अतिरिक्त लाभ कमाने के उद्देश्य से सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा वैक्सीन की दरों में वृद्धि की गई है। बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय स्वागत योग्य है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने जानकारी दी है कि राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति वैक्सीन तथा निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति वैक्सीन की दर सेआपूर्ति की जायेगी। यह अपेक्षा की जा रही है कि राज्य सरकारें टेंडर अथवा नेगोसियेशन के माध्यम से वैक्सीन खरीदने की कार्यवाही करें। यह गौरतलब है कि अभी तक सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा 150 रुपये की दर से वैक्सीन दी जा रही है।
समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि भारत में कोविशील्ड विश्व में सर्वाधिक दरों पर दी जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना के देश में बढ़ते प्रकोप की स्थिति को देखते हुए ऐसे में यह उचित होगा कि केंद्रीय उपक्रम बी.पी.पी.आई. के माध्यम से वैक्सीन का न्यूनतम मूल्य तय हो और सभी राज्य आवश्यकतानुसार राशि बीपीपीआई को भुगतान कर वैक्सीन प्राप्त करें।
रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दें, खर्च राज्य वहन करेगा
सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने का आग्रह किया है। पुराने टर्मिनल को कार्गो हैंडलिंग फैसिलिटी के रूपांतरण में शामिल खर्च को वहन करने इस संबंध में बघेल ने पीएम को लिखे एक पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक रहा है।
औद्योगिक मोर्चे पर राज्य ने लोहा और इस्पात, सीमेंट, विद्युत और अन्य कोर क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सीएम ने यह भी लिखा कि रायपुर में 2012 में नए टर्मिनल की कमीशनिंग के कुछ ही वर्षों के बाद एयरपोर्ट को दो बार गैर-मेट्रो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में मान्यता प्रदान की गई।
हमें दृढ़ विश्वास है कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने और कार्गो हब की उपलब्धता से राज्य के विकास की क्षमता को और अधिक मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि हम ‘नया रायपुर’ को इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/आईटीईएस और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए आदर्श निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किए जाने को बढ़ावा दे रहे हैं।
एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार को राज्य के अाला अफसरों व हेल्थ अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने 1 मई से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान के लिए जल्द से जल्द एक्शन प्लान तैयार करने कहा। सीएम ने कहा कि करोना वैक्सीन की आवश्यकता और इसकी आपूर्ति की व्यवस्था की सुनियोजित कार्ययोजना बनाई जाए। सीएम ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों तक वैक्सीन की सप्लाई आदि की बेहतर व्यवस्था हो ताकि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलता रहे। महाअभियान का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि लोग स्व-स्फूर्त केंद्रों पर आएं।
उन्होंने महाअभियान की मॉनिटरिंग के लिए हेल्थ के वरिष्ठ अफसरों की तैनाती के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के चयन और वैक्सीनेशन टीम के गठन के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के संबंध में केंद्र सरकार से जो जानकारी लेनी है वो जल्द ले लें। बैठक में सीएस अमिताभ जैन, एसीएस सीएम सुब्रत साहू, एसीएस हेल्थ रेणुजी पिल्ले, सीएम सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा नए आयुवर्ग में नहीं होगी उपलब्ध
दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वैक्सीनेशन के अगले चरण के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एसीएस स्वास्थ्य रेणु जी पिल्ले एवं वैक्सीनेशन की नोडल अधिकारी डा प्रियंका शुक्ला चर्चा की। इसमें बताया गया कि एक मई से वैक्सीनेशन में उम्र के अतिरिक्त प्राथमिकता/पात्रता का कोई मापदंड नहीं रहेगा। टीकाकरण पंजीयन के लिये हितग्राहियों को केवल ऑनलाइन पंजीकरण की ही सुविधा मिलेगी। सेशन साइट पर पहुँच कर पंजीयन की सुविधा नहीं होगी।