• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम भूपेश ने मेयर और कमिश्नरों की ली वर्चुअल मीटिंग

सीएम भूपेश ने मेयर और कमिश्नरों की ली वर्चुअल मीटिंग

4 years ago
142

Mayor-councilor will be able to spend funds for prevention of corona, will  deliver medicine-kit to patients | कोरोना की रोकथाम के लिए मेयर-पार्षद खर्च  कर सकेंगे फंड, मरीजों तक दवा-किट ...

 

 

 

 

 

 

रायपुर, 23 अप्रैल 2021/    सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को नगर निगमों के मेयर, कलेक्टर और कमिश्नर से कोरोना से निपटने के उपायों और जरूरतमंदों की मदद के संबंध में चर्चा की। सीएम ने काेरोना संक्रमण से निपटने व इसके उपचार के लिए मेयर और पार्षद निधि का भी उपयोग करने की अनुमति दे दी। सीएम ने नगर निगमों को कोराेना लक्षण वाले मरीजों को दवाओं की किट तत्काल उपलब्ध कराने, समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए सूखा राशन और गर्म भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम भूपेश ने कहा कि नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अत्यधिक है। निगम क्षेत्रों में साफ-सफाई, मेडिकल वेस्ट के निष्पादन, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाओं तथा राशन, फल-सब्जी की आपूर्ति की व्यवस्था की बड़ी जिम्मेदारी नगर निगमों पर है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड एवं राज्य के सीमावर्ती चेक पोस्टों पर कोरोना टेस्टिंग टीम अनिवार्य रूप से तैनात की जानी चाहिए। बिना टेस्टिंग बाहर से आने वाले को राज्य की सीमा में प्रवेश न दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निगमों के प्रस्तावों पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की मंजूरी दी जाएगी।

सीएम ने कोरोना रोकथाम के लिए निकायों में किए गए उपायों की समीक्षा और नए निर्देश भी दिए। सीएम ने सभी महापौरों से पीड़ितों तक दवा किट पहुंचाने कहा। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सीएस अमिताभ जैन, एसीएस सुब्रत साहू भी शामिल हुए।

वर्चुअल बैठक में रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने सीएम को नगर निगम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।
वर्चुअल बैठक में रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने सीएम को नगर निगम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

एक मई से राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने के निर्णय के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी गठित किए जाने तथा टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने सफाई कर्मियों को मास्क, हैंडग्लब्स एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश निगम आयुक्तों को दिए। बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी निगमों के महापौर, कलेक्टर एवं निगम आयुक्तों से व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान सीएम के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डी. अलरमेलमंगई भी मौजूद थी।

सभी जिलों में बनाए जाएं कंट्रोल रूम
मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं एसीएस गृह सुब्रत साहू ने कलेक्टरों एवं निगम आयुक्तों को लॉकडाउन के अवधि में आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी, नगरीय क्षेत्रों में रिक्त भवनों को कोविड केयर सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंपने, जरूरतमंदों को फूड पैकेट बांटने कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश दिए, जिससे लोगों को सहूलियत हो।

नांदगांव मेडिकल कॉलेज में गड़बड़ी अधीक्षक को हटाया
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों में 43 फीसदी शहरी क्षेत्रों के हैं। संक्रमितों के उपचार का सबसे ज्यादा दबाव भी शहरी क्षेत्रों में है। उन्होेंने मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की शिकायत के मद्देनजर वहां के अस्पताल अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वैक्सीन की आपूर्ति एवं आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल लिए जाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।

Social Share

Advertisement