• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए अलग से कोविड अस्पताल की मांग, जोगी की पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री काे लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए अलग से कोविड अस्पताल की मांग, जोगी की पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री काे लिखा पत्र

4 years ago
197
बच्चों में संक्रमण बढ़ने के साथ प्रदेश में अलग से सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही है। - Dainik Bhaskar

 

 

 

 

रायपुर, 20 अप्रैल 2021/   छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की कोशिशों के बीच नई सुविधाओं की मांग भी तेज हुई है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने प्रदेश में बच्चों के लिये अलग से कोविड डेडिकेटेड अस्पताल की मांग की है। JCCJ के अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है।

प्रदीप साहू का कहना है, कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। उनके उचित इलाज के लिये प्रदेश में कहीं भी उचित व्यवस्था नहीं है। बच्चों के किसी अस्पताल को कोरोना मरीजों की भर्ती का आदेश नहीं है। ऐसे में संक्रमित बच्चों के परिजन उनके इलाज के लिए भटक रहे हैं।

प्रदीप साहू ने स्वास्थ्य मंत्री से बाल रोग विशेषज्ञों से सलाह मशवरा कर रायपुर जिले में बच्चों के लिये एक कोविड अस्पताल की व्यवस्था करने की मांग की है। साहू ने बच्चों के किसी निजी अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिये अधिग्रहीत करने का भी सुझाव दिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी इस सुझाव पर अमल कर बच्चों के लिये कोविड केयर सेंटर शुरू करने की मांग दोहराई है।

बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं बच्चे

प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना से संक्रमित भी हो रहे हैं। उनमें से कई की हालत गंभीर भी है। सोमवार को जशपुर के एक अस्पताल में एक बच्ची की मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित वह बच्ची केवल 6 महीने की थी।

Social Share

Advertisement