- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अब यहां भी 11 अप्रैल से 10 दिन का लॉकडाउन
अब यहां भी 11 अप्रैल से 10 दिन का लॉकडाउन
बलौदाबाजार, 10 अप्रैल 2021/ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार और भाटापारा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल से 10 दिन का लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। यह लॉकडाउन 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक चलेगा। इसको लेकर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में अभी 2255 एक्टिव केस हैं, जबकि 167 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इनको मिलेगी छूट और सुविधा
- सिर्फ मेडिकल स्टोर खुलेंगे। दवाइयों की होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी।
- पेट्रोल पंप खुलेंगे, लेकिन शासकीय वाहनों, शासकीय कार्य में लगे वाहनों, एलपीजी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से संचालित ऑटो व टैक्सियों, मीडियाकर्मियों, प्रेस वाहनों, हॉकर को ही फ्यूल देंगे।
- दूध, सब्जी दुकान, न्यूज पेपर हॉकर सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 से 6.30 बजे तक ही काम कर सकेंगे। इस दौरान दुकानें नहीं खुलेंगी। दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दूध का वितरण किया जाएगा।
- पेट शॉप, एक्वेरियम को पशुओं के चारे के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति होगी।
- LPG एजेसिंयां टेलीफोनिक और ऑनलाइन बुकिंग पर ही सिलेंडर घर पहुंचाएंगी।
शराब दुकानें और धार्मिक स्थल भी रहेंगे बंद
- जिले के अंतर्गत लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
- शराब की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
- सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
- लॉकडाउन अवधि में सभी केंद्रीय, शासकीय, अर्द्धशासकीय और प्राइवेट कार्यालय, बैंक बंद रहेंगे।
बाहर निकलने के लिए बनवाना होगा ई-पास
- किसी जरूरी कार्य से जिले से कहीं आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास बनवाना होगा।
- छात्रों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, और टेलीकॉम, हॉस्पिटल, कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारी का ID कार्ड पास के रूप में मान्य होगा।
- कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड और मेडिकल दस्तावेज मान्य होगा।
- आपात स्थिति में 4 पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित 3, ऑटो में ड्रावर सहित 3, दो पहिया में अधिकतम 2 लोगों को अनुमति होगी।
- विवाह, दशगात्र, अंत्येष्टि या उससे संबंधित कार्यक्रम में अधिकतम 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
अब तक 13172 कोरोना संक्रमित मिले, 10750 ही ठीक हुए
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। इसी के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट भी कम हुआ है। जिले में शुक्रवार को ही 619 संक्रमित मरीज मिले थे। जबकि भर्ती मरीजों में से सिर्फ 13 ही स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। जिले के भाटापारा और कसडोल क्षेत्र की भी यही स्थिति है। यहां भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है।