• breaking
  • Chhattisgarh
  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने और जागरूक करने के लिए ‘रोको अउ टोको’ अभियान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने और जागरूक करने के लिए ‘रोको अउ टोको’ अभियान

4 years ago
225
कोरोना की दूसरी लहर पर सीएम ने कहा – विदर्भ से लौटे श्रमिक और क्रिकेट भी एक कारण हो सकता है

 

रायपुर, 10 अप्रैल 2021/   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कोराेना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिन जिलों में मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है वहां के सर्वाधिक मजदूर विदर्भ में काम करते हैं। वे लोग अक्सर होली-दीवाली पर घर लौटते हैं। इस बार वे विदर्भ में लॉकडाउन की वजह से भी लौटे, होली पर भी लौटे हैं। इसी से इन जिलों में तेजी से कोरोना फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है।

राजधानी के विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादकों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट से कोरोना नहीं फैला लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिन लोग क्रिकेट को कोराेना फैलने का कारण बता रहे हैं वहीं लोग स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे। सेल्फी खींचकर पोस्ट करते रहे औैर पास के लिए भी फोन लगा रहे थे। क्रिकेट एक कारण हो सकता है लेकिन इसके कारण ही फैला यह कहना सही नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोराेना से बचाव के लिए सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने आपदा के समय में निजी अस्पतालों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बेहतर है। वेंटीलेटर औैर आक्सीजन बेड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित करने का उन्होंने अनुरोध किया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारिन्टाइन सेंटर प्रारंभ करने के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग, जनसम्पर्क सचिव डीडी सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।

‘रोको अउ टोको’ अभियान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने और जागरूक करने के लिए ‘रोको अउ टोको’ अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सरकारी आवास से इस अभियान की शुरूआत की। इसमें 600 वॉलेंटियर नगर निगम के 70 वार्डों, मोहल्लों और अपार्टमेंट में जाकर लोगों को दो गज दूरी का पालन, मास्क का उपयोग, हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखने और वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

राज्य में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 24 फीसदी
सीएमने बताया कि राज्य में पॉजिटीविटी दर मार्च में एक प्रतिशत थी जो 7 अप्रैल को बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुन्द और बेमेतरा सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर वाले जिले हैं। छत्तीसगढ़ देश के कुछ गिने-चुने राज्यों में से है जहां प्रति दस लाख में सबसे ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही है। वर्तमान में टेस्टिंग का दैनिक औसत 39 हजार 4 है। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 10 लाख आबादी पर 1435 टेस्ट किए जा रहे हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन 10 लाख आबादी पर 929 टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल तक कुल 37 लाख 27 हजार 552 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

संकट के समय राजनीति न करें भाजपा नेता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पर हमला बोलते हुए कहा कि सिंहदेव का जवाब सुनकर हर्षवर्धन बौखला गए हैं। इसीलिए वे उटपटांग बयान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा नेता राजनीति बंद करें। सीएम भूपेश ने कहा कि मारी व्यवस्था भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है। रिकॉर्ड निकालकर देख लें हमारी व्यवस्था मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से बेहतर है। केंद्र सरकार हमें जितना वैक्सीन दे रही है उतना ही लगवा रहे हैं। सीएम ने बताया कि प्रदेश में 12फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुका है। लेकिन अभी हालात यह है कि जो वैक्सीन आ रहे हैं वो एक दिन में ही खत्म हो जा रहे हैं। जिसके चलते वैक्सीनेशन का काम प्रभावित होता है।

Social Share

Advertisement