• breaking
  • Chhattisgarh
  • फण्ड मिलेगा तभी ICU में बढ़ा सकेंगे बिस्तर, सीएम को दो बार लिख चुके हैं पत्र : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

फण्ड मिलेगा तभी ICU में बढ़ा सकेंगे बिस्तर, सीएम को दो बार लिख चुके हैं पत्र : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

4 years ago
174

 

रायपुर, 09 अप्रैल 2021/ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। कोरोना से बिगड़ते हालात पर सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए जैसे ही फंड्स मिलेंगे, वैसे ही बिस्तरों की समस्या दूर होगी, मगर उन्हें सरकार से अब तक फण्ड नहीं मिला है।

ICU के लिए हजार बिस्तरों की है जरुरत

टीएस सिंहदेव ने बताया कि ICU के लिए करीब 1 हज़ार बिस्तरों की जरुरत है. जिसके लिए उन्होंने प्रस्ताव दिया है और वे इस संबंध में मुख्यमंत्री को 2 बार पत्र लिख चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि अब भी अगर इसकी शुरुआत नही हुई, तो अभी बेड की लिए और वक्त लगेगा, उन्होंने कहा कि फंड्स की मंजूरी मिलते ही यह समस्या दूर की जाएगी।

Social Share

Advertisement