तमिलनाडु DMK अध्यक्ष स्टालिन की बेटी के घर IT की रेड, छापेमारी में मिला 1000 करोड़ रुपए कैश? जानिए सच्चाई
4 years ago
232
0
05 अप्रैल 2021/ क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में चार अलग-अलग फोटो हैं, शुरु की 3 फोटो में भारी मात्रा में कैश और गहने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, चौथी फोटो में एक घर के बाहर मीडिया और पुलिसकर्मी खड़े दिख रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि ये फोटो हाल ही चेन्नई, तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन की बेटी के घर पड़े आयकर विभाग के छापेमारी की है। आयकर विभाग ने छापे में 1000 करोड़ रुपए कैश और 260 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है।
और सच क्या है?
- वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पोस्ट में लगी सभी फोटो को एक-एक कर गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें पहली फोटो ANI न्यूज एजेंसी के सोशल मीडिया पोस्ट में मिली।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये फोटो तेलंगाना की है। जहां पुलिस ने चार लोगों को 6.4 करोड़ रुपए की कीमत के 2000 रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। इस फोटो को एजेंसी ने सोशल मीडिया पर 2 नवंबर, 2019 को शेयर किया था।
- वायरल पोस्ट की दूसरी फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो टाइम्स ऑफ इंडिया की न्यूज वेबसाइट पर मिली।
ये खबर वेबसाइट पर 11 दिसंबर, 2016 को पब्लिश हुई थी।
- वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटो बेंगलुरु स्थित हवाला डीलर वीरेंद्र के घर में पड़े आयकर विभाग के छापेमारी की है। आयकर विभाग को वीरेंद्र के घर की बाथरूम से 5.7 करोड़ रुपए और सोने, चांदी के गहने भी बरामद हुए थे।
- वायरल पोस्ट की तीसरी फोटो हमें इंडिया टीवी की वेबसाइट पर खबर के साथ मिली। वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटो वेल्लोर, तमिलनाडु स्थित सीमेंट के गोदाम में पड़े आयकर विभाग के छापेमारी की है।
ये खबर वेबसाइट पर 1 अप्रैल, 2019 को पब्लिश हुई थी।
- वायरल पोस्ट की आखिरी फोटो 2 अप्रैल को चेन्नई, तमिलनाडु में DMK प्रमुख स्टालिन की बेटी के घर पड़े आयकर विभाग के छापेमारी की है। इस फोटो के अलग ऐंगल की फोटो हमें खबर के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मिली।
- पड़ताल से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट फेक है। इस पोस्ट में किए गए दावे भी पूरी तरह गलत हैं।