• breaking
  • Chhattisgarh
  • जब रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट को अनुमति दी गई तो कोरोना नियंत्रित था, अब होली का त्यौहार मनाना खतरनाक होगा – सिंहदेव

जब रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट को अनुमति दी गई तो कोरोना नियंत्रित था, अब होली का त्यौहार मनाना खतरनाक होगा – सिंहदेव

4 years ago
150

Chhattisgarh corona update 24 august Corona Raipur Chhattisgarh Raipur  Collector implemented the rule of masks Home isolation rules changed in  Chhattisgarh | तीसरे दिन भी संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार,

 

 

 

 

 

रायपुर, 24 मार्च 2021/  छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। इसको लेकर सरकार के कुछ फैसले आलोचना के घेरे में हैं। 5 मार्च से 21 मार्च तक नवा रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता काे अनुमति देने का फैसला भी उनमें से एक है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फैसले को लेकर तर्क देते हुए कहा, जब क्रिकेट मैच के आयोजन को अनुमति दी गई थी, तब कोरोना नियंत्रित था। लेकिन अब होली का त्यौहार मनाना अथवा नवरात्रों में मंदिरों की भीड़ खतरनाक हो सकती है।

टीएस सिंहदेव ने कहा, जैसे ही काेराेना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, स्टेडियम में भीड़ को नियंत्रित रखने और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर रखने की कोशिशें शुरू हो गई थीं। दर्शकों की संख्या भी आधी कर दी गई थी। लेकिन मैच के दौरान लोगों के उत्साह को रोक पाना कई बार संभव नहीं रहता है। टीएस सिंहदेव आज सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास में संवाददाताओें के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा, अभी प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.7% हो चुकी है। यह दर 5% रहने पर माना जाता है कि महामारी बेकाबू हो रही है। ऐसे में भीड़-भाड़ और मेल-जोल वाले आयोजन खतरनाक हो सकते हैं।

सिंहदेव ने कहा, उनका विभाग सरकार को सलाह देगा कि होली को सार्वजनिक रूप से मनाने को हतोत्साहित किया जाये। एक बार लोग घरों के बाहर होली मनाने निकल गये, जुलूस निकल गये तो फिर रोक पाना मुश्किल होगा। हमें लोगों को घरों में ही होली मनाने को कहना होगा। सिंहदेव ने कहा, कोरोना की बढ़ी हुई दर में होली मनाना खतरनाक होगा। नवरात्रों में भी देवी के मंदिरों में दर्शन के लिये भीड़ उमड़ेगी। इससे भी संक्रमण का खतरा बनेगा। इसको भी नियंत्रित करने के उपाय करने होंगे।

लॉकडाउन से इनकार, कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में या रायपुर जैसे शहर में लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, पिछले 15 महीनों के वैश्विक अनुभवों से हमने सीखा है कि लॉकडाउन उतना असरकारक नहीं है। इसकी जगह मोहल्लों को बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा, कलेक्टरों को ऐसे मोहल्लों में जहां पॉजिटिविटी दर 5% या उससे अधिक हो गई हो कंटेनमेंट जोन बना देना चाहिये।

Social Share

Advertisement