• breaking
  • Chhattisgarh
  • अमर परवानी ने 1958 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रचा

अमर परवानी ने 1958 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रचा

4 years ago
174

चेंबर चुनाव : अमर परवानी ने 2258 वोटों से योगेश अग्रवाल को हराया, चैम्बर के बने नए अध्यक्ष

 

 

 

 

रायपुर, 22 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के नतीजे देर रात जारी हुए हैं। अध्यक्ष पद समेत ज्यादातर पदों पर जय व्यापार पैनल ने कब्जा किया है। जय व्यापार पैनल के अमर परवानी ने अध्यक्ष पद अपने नाम किया है।

60 साल के इतिहास में एकता पैनल की पहली बार हार

अध्यक्ष अमर परवानी ने 1958 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। वे दूसरी बार चेम्बर के अध्यक्ष बने हैं। इस बड़ी जीत के साथ ही भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी और पूरनलाल अग्रवाल ग्रुप का सालों से चला आ रहा दबदबा खत्म हो गया। आपको बता दें 60 साल के इतिहास में एकता पैनल पहली बार हार हुई है।

1958 वोटों से जीते अमर परवानी

देर रात तक चली मतगणना के बाद जैसे ही उनके नाम की घेाषणा हुई, उनके समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों ने रात को ही जीत का जश्न मनाया। अमर परवानी 1958 वोटों से जीते हैं। उन्हें कुल 7 हजार 297 वोट मिले, जबकि व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेश अग्रवाल को 5 हजार 3 सौ 39 वोट मिले। आठ उपाध्यक्ष पदों पर जय व्यापार पैनल के महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, नरेंद्र हरचंदानी, पाल सिंह छाबड़ा, अमृत लाल पटेल, मनोज जैन और हीरा माखीजा जीते। इसी तरह आठ मंत्री पदों पर इसी पैनल के जितेंद्र गोलछा, शंकर बजाज, नीलेश मूंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, दिनेश पटेल, राजेंद्र खटवानी, लोकेश साहू और जनक वाधवानी जीते।

जय व्यापार पैनल के इन उम्मीदवारों ने हासिल की जीत

चेंबर चुनाव में महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पद पर भी जय व्यापार पैनल का ही दबदबा रहा। जय व्यापार पैनल के अजय भसीन ने महामंत्री पद पर जीत हासिल की। उत्तम गोलछा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं रायपुर जिले के 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री के पद पर भी जय व्यापार पैनल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

Social Share

Advertisement