- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर CM भूपेश बघेल आज लेंगे समीक्षा बैठक
कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर CM भूपेश बघेल आज लेंगे समीक्षा बैठक
रायपुर, 21 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ में दिन ब दिन कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच लोग संक्रमित होने के साथ-साथ मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जानकारी अनुसार, शनिवार को करीब 1273 नए संक्रमित लोग मिले और 11 मरीजों की मौतें भी हुई। वहीं पिछले दो दिनों से लगातार एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी जिलों की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
‘मैं लाॅकडाउन के पक्ष में नहीं’ -CM भूपेश बघेल
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री और आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। इस संबंध में सीएम भूपेश ने भी शनिवार को बिलासपुर में कहा कि मैं लाॅकडाउन के पक्ष में नहीं हूं, इससे लोगों की रोजी-रोटी छिन जाती है। कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन होना चाहिए ताकि कोरोना से भी लड़ सकें और रोजी रोटी का नुकसान भी न हो। वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि प्रदेश में घबराने जैसी बात नहीं है। कोरोना के गाइडलाइन का सभी पालन करें।
फिलहाल हम प्रदेश में लॉकडाउन जैसे कदम नहीं उठाने जा रहे हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने सीएम की बैठक के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसमें सीमावर्ती जिलों में कोरोना जांच अनिवार्य करना भी शामिल है। यही नहीं, जिन इलाकों में कोरोना से मौत हुई है, वहां रेंडम जांच करने की योजना है।
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में सबसे ज्यादा मामले
बता दें, सीएम बघेल रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में अतिरिक्त सतर्कता और सख्ती बरतने के लिए दिशा निर्देश दे सकते हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इन्हीं तीनों जिलों में आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सक बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि अभी भी सबको कोरोना अनुकूल व्यवहार करने की जरूरत है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में राज्य के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इन मामलों को देखते हुए कुछ जिलों में जिला प्रशासन ने सख्ती भी शुरू कर दी है। इसके अलावा संक्रमण वाले इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही जारी किया जा चुका है।