• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजधानी में एक हफ्ते में दूसरी बार 300 से ज्यादा संक्रमित मिले, 70 दिन बाद फिर कोरोना मरीज एक हजार पार

राजधानी में एक हफ्ते में दूसरी बार 300 से ज्यादा संक्रमित मिले, 70 दिन बाद फिर कोरोना मरीज एक हजार पार

4 years ago
151

 

 

रायपुर, 19 मार्च 2021/   छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस हजार पार होते हुए 1066 पर पहुंच गए हैं। एक हजार से अधिक मरीज 70 दिन पहले 9 जनवरी को मिले थे। उसके बाद संख्या तेजी से कम हो गई थी, जो अब फिर बढ़ी है। राजधानी रायपुर में संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।

इस हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भी कोरोना मरीजों की संख्या तीन सौ का आंकड़ा पार करता हुआ 310 पर पहुंच गया। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस यानी होम आइसोलेशन-अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 6 हजार से अधिक हो गई है। रायपुर के बाद दुर्ग में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। वहां गुरुवार शाम तक एक दिन में 281 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान प्रदेश में 5 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें 2 रायपुर के थे।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की दर अब बढ़कर 1.7 प्रतिशत पर आ गई है। यही नहीं केवल एक हफ्ते में ही सक्रिय मरीज 2 हजार बढ़ गए हैं। इस साल 18 जनवरी के बाद अब एक्टिव केस 6 हजार से अधिक हुए हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की दर 2.17 प्रतिशत है, इस तरह छत्तीसगढ़ अभी इससे 0.47 प्रतिशत पीछे है। बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट की बात करें तो प्रदेश में अब भी स्वस्थ हो रहे लोगों की दर 97.1 प्रतिशत पर बनी हुई है। अब तक 3.10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की बीमारी से निजात पा चुके हैं।

Social Share

Advertisement