- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- स्टेडियम में बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मिलेगी एंट्री, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
स्टेडियम में बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मिलेगी एंट्री, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
4 years ago
183
0
रायपुर, 17 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मैचों के दौरान दर्शकों की संख्या स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो। खेल के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मैच के दौरान दर्शक मास्क लगाए रहें। यदि दर्शक बगैर मास्क मिले तो उन पर अर्थदंड के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए।