• breaking
  • Chhattisgarh
  • शिक्षामंत्री ने कहा सहायक शिक्षकों का मांग जायज, जल्द मिलेगी सौगात

शिक्षामंत्री ने कहा सहायक शिक्षकों का मांग जायज, जल्द मिलेगी सौगात

4 years ago
264

 

 

रायपुर, 14 मार्च 2021/  प्रदेश की राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षकों द्वारा लगातार किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सहायक शिक्षकों के मांग वेतन विसंगति को जायज बताया, और प्रदेश के सहायक शिक्षकों को भरोसा दिलाया है की उनकी मांगो पर बहुत जल्द सकारात्मक फैसला लिया जायेगा। ज्ञात हो की उक्त बयान सहायक शिक्षकों के रायपुर में धरना प्रदर्शन के बाद तुरंत जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षकों की भीड़ और जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने फेडरेशन के पदाधिकारियों को देर शाम चर्चा हेतु आमंत्रित किया। चर्चा के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने वेतन विसंगति के मुद्दे को बड़े अच्छे ढंग से मंत्री के सामने रखें। चर्चा के दौरान मंत्री ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को सही ठहराते हुए जायज बताया और जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।15 दिवस में मांग पूरी नहीं होने पर फिर बनेगी आंदोलन की रणनीति –

 

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मंत्री से चर्चा करने के बाद मीडिया के दिए गए बयान में बताया की शिक्षा मंत्री से वेतन विसंगति के मुद्दे पर चर्चा सकारात्मक रही। शिक्षा मंत्री ने वेतन विसंगति को स्वीकार करते हुए मांग को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया है ।

 

Social Share

Advertisement