- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- शांत, महंत हुये जब…लाल, सदन में आया…भूचाल
शांत, महंत हुये जब…लाल, सदन में आया…भूचाल
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा 8 बार रहा हूं सदन का सदस्य, संसदीय परंपराओं को अच्छे से जानता हूँ।
रायपुर, 08 मार्च 2021/ दुर्ग जिले के पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत का मामला शून्यकाल में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पहले खुड़मुडा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई और अब उसी इलाके में पांच सदस्यों की मौत हुई। हमारा आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं है, ये हत्या है। इस सरकार को शर्म नहीं आती कि हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा ह। झूठी आत्महत्या का पत्र बनाया गया है।
बृजमोहन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हाउस ऑफ कॉमंस भी परंपराओं से चलता है। बीजेपी विधायक यदि स्थगन की सूचना पर अपनी बात रखना चाहते हैं, तो पहले उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि स्थगन की सूचना हमने दी है। स्थगन की सूचना में नाम है। हमारे सदस्य यदि किसी विषय पर कुछ कहना चाहते हैं तो उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा।
स्पीकर डाक्टर चरणदास महंत ने कहा-आसंदी में आप मुझसे पहले से विराजमान रहे हैं। 1980 से मैं इस क्लासरूम में बैठता हूं। पांच बार विधानसभा और आठ बार संसद का चुनाव लड़ा है। आठ बार सदन का सदस्य रहा हूं। मुझे नियमों की भी जानकारी है और परम्पराओं की भी। परंपरा और नियम मैं भी जानता हूं। मैं भी चिल्लाकर बात कर सकता हूं, लेकिन मैं धीरे कहता हूं।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-आपको नाराज होकर बात करने का अधिकार नहीं है। स्पीकर ने कहा-गरिमा का प्रश्न है, नियम का प्रश्न है। परंपरा का प्रश्न है। सबका पालन होगा। बीजेपी विधायक सदन की कार्यवाही छोड़कर बाहर निकल गए। आसंदी के व्यवथा से नाराज होकर विपक्ष में सदन का बहिष्कार किया।