• breaking
  • News
  • कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड से PM बोले- दीदी और उनके काडर ने बंगाल के लोगों का भरोसा तोड़ा, उनके सपनों को चूर-चूर कर दिया

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड से PM बोले- दीदी और उनके काडर ने बंगाल के लोगों का भरोसा तोड़ा, उनके सपनों को चूर-चूर कर दिया

4 years ago
182

Bengal Assembly Election 2021 Live: पीएम मोदी की कोलकाता में रैली, मिथुन चक्रवर्ती भी देंगे भाषण - pm narendra modi Brigade Parade Ground Kolkata rally mithun bjp updates - AajTak

 

 

 

 

कोलकाता, 07 मार्च 2021/    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। वे उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक मेगा रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा’ ”बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार नारा गूंजा है कि ब्रिगेड चलो। इस ग्राउंड ने अनेक देश भक्तों को देखा है। ये ग्राउंड बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वालों का भी गवाह रहा है। बंगाल की भूमि को 24 घंटे हड़ताल और बंद में झोंक देने वालों की नीतियां और साजिशें भी इस ग्राउंड ने देखी हैं।”

उन्होंने कहा, ”इन लोगों ने बंगाल की महान भूमि का जो हाल किया, वो पीढ़ी दर पीढ़ी बंगाल के लोगों ने सहा और बर्दाश्त किया है। ये बंगाल के लोगों की महानता है, इच्छाशक्ति है कि उन्होंने बंगाल में परिवर्तन की उम्मीदों को कभी छोड़ा नहीं है। परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने आपका भरोसा तोड़ दिया, आपके सपनों को चूर-चूर कर दिया।”

बंगाल की धरती ने भारत का गौरव बढ़ाया : मोदी

उन्होंने कहा, “बंगाल की इस धरती ने हमारे आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके, ऊर्जा दी, ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया। बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत की भावना को सशक्त किया। इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान होने वाले सपूत दिए हैं। इस धरती को मैं अनेक बार नमन करता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि आज इस ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड पर मुझे फिर एक बार आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है। इस ग्राउंड के आसपास स्वामी विवेकानंदजी, सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है।”

बंगाल सोनार बांग्ला चाहता : मोदी

उन्होंने कहा, “इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ा, बंगाल की भूमि और उनकी बहन-बेटियों को अपमानित किया। ये बंगाल की उम्मीद को नहीं तोड़ पाए। ये जनसागर इस उम्मीद और उस हौसले की जीती-जागती तस्वीर है। बंगाल उन्नति, शांति, प्रगति और सोनार बांग्ला चाहता है। मैं देख रहा हूं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है। दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर के खड़ी हो गई है। आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का पूरे प्रदेश में आशीर्वाद बनाए रखना। सामान्य आदमी हों, कला जगत के लोग हों, सभी आशीर्वाद बरसा रहे हैं। सबके दिल में एक ही इच्छा है कि हमारा बंगाल विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे।’

आज का माहौल देखकर सभी के संदेह दूर हो जाएंगे : मोदी

उन्होंने कहा, “आज हमारे बीच मिथुन चक्रवर्ती भी है। उनकी जीवनगाथा संघर्ष और सफलता के उदाहरणों से भरी हुई है। अपनी सफलता का पुण्य वो लोकनाथ बाबा के आशीर्वाद से सामान्य लोगों तक पहुंचा रहे हैं। आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की ये हुंकार सुनने के बाद किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। शायद कुछ लोगों को लगता होगा कि आज 2 मई आ गई है। पूरी ताकत से मेरे साथ बोलिए। भारत माता की जय।’

बंगाल में परिवर्तन का विश्वास दिलाने आया हूं : मोदी

उन्होंने कहा, “भारत माता के आशीर्वाद से सोनार बांग्ला का संकल्प जरूर सिद्ध होकर रहेगा। यहां आया हर आदमी, माताएं-बहनें-बेटियां, बंगाल का युवा आज बंगाल में असली बदलाव के लिए आया है यानी आशोल परिवर्तन। मैं इस ब्रिगेड ग्राउंड से आपको ही आशोल परिवर्तन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास बंगाल के विकास का, विश्वास बंगाल में स्थितियों को बदलने का, विश्वास बंगाल में निवेश बढ़ाने का, विश्वास बंगाल के पुनर्निर्माण का, बंगाल की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा का।”

उन्होंने कहा, ”मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, नौजवानों-किसानों-उद्यमियों-बहनों और बेटियों के लिए हम 24 घंटे दिन-रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। हम पल-पल आपके लिए जिएंगे, हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे। आपकी सेवा करेंगे, आपका आशीर्वाद लेंगे, आपका दिल सिर्फ चुनाव में नहीं हर पल जीतते रहेंगे। अपने काम, सेवा, समर्पण, परिश्रम के द्वारा हम ये करेंगे। भाजपा की जो सरकार बनेगी, उसकी नीतियों और निर्णयों में बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि होगा।”

 

Social Share

Advertisement